Ranchi: एमएस धाेनी की घरवाली साक्षी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक शानदार वीडियो शेयर किया है. इसमें टीम इंडिया के पूर्व कप्तान धोनी मजे से टाइमपास करते दिख रहे हैं. वीडियो देखकर आपको लगेगा कि धोनी कितने कूल हैं.
आप तो जानते हैं कि धोनी को बाइक्स से कितना लगाव है. वो जानवरों से भी बहुत ज्यादा प्यार करते हैं. इसका सबूत उनकी पत्नी साक्षी धोनी ने दिया है, अपने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो शेयर करके.
रांची में धोनी का अपना फार्म हाउस है. यहां धोनी ने कई जानवर पाल रखे हैं. जब भी वक्त मिलता है वे इनके साथ अपना वक्त गुजारते हैं. अब उन्हें एक स्पेशल दोस्त मिल गया है, जो उनके फार्म हाउस में रहता है. इस खास दोस्त का नाम पोनी है. पोनी इतना स्पेशल है कि वह धोनी के कमरे तक चला जाता है.
साक्षी के अलावा धोनी की आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स ने भी पोनी के साथ यह तस्वीर शेयर की है. इसमे धोनी अपने खास पोनी को कुछ खिलाते नजर आ रहे हैं.