Extra Income: Ideas and Tips for Increasing Your Earnings

बरसाना में लठमार होली पर ड्रोन से रहेगी पुलिस की पैनी नजर

बरसाना में लठमार होली पर ड्रोन से रहेगी पुलिस की पैनी नजर

Lathmar Holi Barsana: लठमार होली को लेकर बरसाना में आसमान से जमीन तक पुलिस की पैनी नजर रहेंगी. लठमार होली मेला का सुरक्षा चक्र पुलिस ने रविवार शाम तैयार कर लिया है, जिसके अनुसार मेला क्षेत्र के चप्पे चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे. वहीं असामाजिक तत्वों पर गुंडा दमन दल पैनी नजर रखेगा.

रविवार शाम ब्रीफिंग के दौरान एसएसपी शैलेश पांडेय ने कहा कि श्रद्धालुओं के साथ अच्छा व्यवहार करें. वहीं पूरी मुस्तैदी के साथ अपनी डयूटी करें.

लठमार होली के लिए बरसाना की सुरक्षा व्‍यवस्‍था

रविवार शाम को लठमार होली मेला को लेकर कस्बे के ब्रजेश्वरी बालिका इंटर कॉलेज में हुए ब्रीफिंग के दौरान डीएम पुलकित खरे व एसएसपी शैलेश पांडेय ने बरसाना को 6 जोन व 12 सेक्टरों में बांटा है. वहीं प्रत्येक जोन पर एडिशनल एसपी व जोनल मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे. प्रत्येक सेक्टरों पर सीओ व सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती रहेंगी.

एसएसपी शैलेश पांडेय ने बताया कि मेला क्षेत्र में 150 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए तथा 12 वॉच टावर बनाए गए हैं. वहीं 5 ड्रोन कैमरों से पूरे मेला क्षेत्र पर पैनी नजर रहेगी. सुरक्षा व्यवस्था में इस बार 8 एसपी, 19 सीओ, 70 थाना प्रभारी, 325 सब इंस्पेक्टर, 1215 कांस्टेबल, 36 महिला सब इंस्पेक्टर, 154 महिला कांस्टेबल, 3 ट्रैफिक निरीक्षक, 24 ट्रैफिक एसआई, 137 हैड कांस्टेबल, 250 होमगार्ड के जवान, 5 कम्पनी पीएसी, 10 गुंडा दमन दल की टीम, 4 गाड़ी फायर बिग्रेड, 5 घुड़सवार, बम स्क्वायड की टीम सहित जगह जगह सदा वर्दी में पुलिस के जवानों के साथ सामाजिक संगठनों की टीम भी तैनात रहेंगी.

ब्रीफिंग में जिलाधिकारी पुलकित खरे, एसएसपी शैलेश पांडेय, जॉइंट मजिस्ट्रेट ध्रुव कुमार, एसपी देहात त्रिगुण बिसेन, एसपी क्राइम, हरगोविंद शर्मा, एसपी सुरक्षा ज्ञानेंद्र कुमार, एसडीएम वित्त व फाइनेंस योगानन्द पांडेय, एसडीएम गोवर्धन कमलेश गोयल, एसडीएम छाता स्वाति सिंह, सीओ गोवर्धन राममोहन शर्मा, सीओ छाता गौरव त्रिपाठी सहित कई पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे.

READ:  अतीक-अशरफ की हत्या के बाद 17 पुलिसकर्मी निलंबित, मुख्यमंत्री ने दिये न्यायिक जांच के आदेश

वनवे रहेगा राधारानी मंदिर मार्ग

लठामार होली के सुरक्षा व्यवस्था के चलते श्रीजी मंदिर मार्ग भी वनवे रहेगा. इस दौरान भीड़ ज्यादा होने पर श्रद्धालुओं को जत्थों में मंदिर भेजा जाएगा. वहीं पूरे मंदिर परिसर व मार्गों पर पुलिस प्रशासन द्वारा बेरिकेड्स की गई है. श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर में रुकने नहीं दिया जाएगा.

सीओ गोवर्धन राममोहन शर्मा ने बताया कि राधारानी मंदिर मार्ग वनवे रहेगा, जिसके चलते भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जगह जगह बैरियर लगाए गए हैं. परिक्रमा लगाने वाले श्रद्धालुओं को सीधे मंदिर में प्रवेश नहीं मिलेगा. मंदिर में सिर्फ आने व जाने का मार्ग रहेगा.

पिछले 10 सालों से रांची में डिजिटल मीडिया से जुड़ाव रहा है. Website Designing, Content Writing, SEO और Social Media Marketing के बदलते नए तकनीकों में दिलचस्‍पी है.

Sharing Is Caring:

Leave a Reply

%d bloggers like this: