New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी रविवार को सुबह अचानक दिल्ली स्थित रकाबगंज गुरुद्वारे (PM Narendra Modi in Gurudwara Rakab Ganj) पहंचे. वहां उन्होंने गुरु तेग बहादुर को श्रद्धांजलि देते हुए उनके सर्वोच्च बलिदान को याद किया. पीएम मोदी का यह कार्यक्रम पहले से निर्धारित नहीं था.
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को सिख गुरु तेग बहादुर को उनके ‘शहीदी दिवस’ पर श्रद्धांजलि देते हुए समावेशी समाज के उनके विचारों को याद किया था. बता दें साल 1621 में जन्मे नौवें सिख गुरु, गुरु तेग बहादुर 1675 में दिल्ली में शहीद हो गए थे.
मोदी ने ट्वीट किया था, ‘श्री गुरुतेग बहादुर जी का जीवन साहस और करुणा का प्रतीक है. महान श्री गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस पर मैं उन्हें नमन करता हूं और समावेशी समाज के उनके विचारों को याद करता हूं. प्रधानमंत्री ने सिख गुरु को श्रद्धांजलि देते हुए पंजाबी भाषा में भी ट्वीट किया था.