News Highlights
New Delhi: कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या जहां 1800 से ज्यादा हो गई है. वहीं आज पूरे देश में रामनवमी मनाई जा रही है. इन परिस्थितियों में लोग बेशक अपने घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं लेकिन सोशल मीडिया पर बधाई संदेश जरूर दे रहे हैं. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को रामनवमी की बधाई दी है. ट्वीट में प्रधानमंत्री ने जय श्री राम लिखा है.
इसे भी पढ़ें: रामनवमी 2020 में घर पर करें शुभ मुहूर्त में पूजा, ऐसे करें हवन और आरती
प्रधानमंत्री मोदी बोले जय श्री राम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ‘रामनवमी के पावन अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. जय श्रीराम!’
राम की कृपा से हम इस मुश्किल वक्त से निकल जाएं
वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने भी रामनवमी पर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, ‘मैं प्रार्थना करता हूं कि राम की कृपा से हम इस मुश्किल वक्त से निकल जाएं. आशा है कि जिंदगी में आप सभी को अच्छी सेहत और प्यार मिले.’
सभी के जीवन में उत्तम स्वास्थ्य लाएं
गृहमंत्री अमित शाह ने देशवासियों को रामनवमी की शभकामनाएं देते हुए लिखा,
‘समस्त देशवासियों को रामनवमी के महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं. भारत की आस्था और अटूट श्रद्धा के सबल प्रतीक प्रभु श्री राम सब पर अपनी कृपा बनायें और सभी के जीवन में उत्तम स्वास्थ्य और सौभाग्य लाएं.’
इसे भी पढ़ें: रामनवमी आज, मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का जन्मोत्सव
राम हम सभी के लिए श्रद्धा पुंज हैं
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी देशवासियों को रामनवमी की बधाई देते हुए लिखा,
‘श्रीरामनवमी के पावन पर्व की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम हम सभी के लिए श्रद्धा और शक्ति के प्रेरणा पुंज हैं. जय श्रीराम!’
राम से प्रेरणा लेकर कोविड-19 को हराने की प्रेरणा लें
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने ट्विटर पर लिखा, ‘समस्त देशवासियों को भगवान राम के जन्मोत्सव रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं. भगवान राम का जीवन हमें मन व कर्म से श्रेष्ठ बनने व संकट के क्षणों में संयम व धैर्य की प्रेरणा देता है. आइए, उनके जीवन से प्रेरणा लेकर कोविड-19 को हराने के लिए राष्ट्र-सेवा का भाव बनाने का संकल्प लें.’