PM Modi Road Show in Ranchi: झारखंड स्थापना दिवस पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को रांची पहुंच रहे हैं. यह कार्यक्रम तय हो चुका है. शेड्यूल के मुताबिक प्रधानमंत्री झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर धरती आबा बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू जाएंगे. माना जा रहा है कि इस दौरान प्रधानमंत्री रोड शो कर सकते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रांची आगमन को लेकर झारखंड के मुख्य सचिव ने राज्य के सीनियर ऑफिसर्स के साथ स्पेशल मीटिंग की. इस दौरान प्रमुख तौर पर प्रधानमंत्री के रांची आगमन और शेड्यूल पर चर्चा की गई. आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी जनजातीय गौरव दिवस 15 नवंबर के अवसर पर रांची एयरपोर्ट में उतरने के बाद सडक मार्ग से होते हुए बिरसा मुंडा स्मृति पार्क जाएंगे. माना जा रहा है कि इस दौरान प्रधानमंत्री रोड शो भी करेंगे.

मुख्य सचिव की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रांची आगमन और रूट चार्ट पर चर्चा हुई. इस दौरान इस बात पर भी चर्चा हुई कि पीएम सडक मार्ग से गंतव्य तक पहुंचेंगे और रोड शो भी कर सकते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रांची आगमन को लेकर झारखंड सरकार के अधिकारियों ने बैठक में हर पहलू पर चर्चा की. बताया गया कि पीएम मोदी बिरसा मुंडा स्मृति पार्क में 20-25 मिनट तक रूक सकते हैं. इसके बाद प्रधानमंत्री राजभवन जा सकते हैं. वहां वे 15-20 मिनट रूक सकते हैं. राजभवन से पीएम रांची एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहां से वे हेलिकॉप्टर से उलिहातू जाएंगे. बिरसा मुंडा जन्मस्थली में प्रधानमंत्री एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
