Ranchi: आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी है. झारखंड की राजधानी रांची में श्री श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम है. सुबह से ही बाजार में चहल-पहल दिख रही है. मंदिर में साफ-सफाई और सजावट की जा रही है. सुबह से घरों-मंदिरों में पूजा-अर्चना, भजन-कीर्तन शुरू हो गयी.
बच्चे कृष्ण और राधा बनकर सबका दिल जीत रहे हैं. वहीं इतनी छोटी सी उम्र में अपनी कला का प्रदर्शन कर सब के दिलों में एक अलग जगह बनाई. कई बच्चों के माता-पिता ने भी कृष्ण एवं राधा के रूप धारण कर जहां सबके दिलों को मोह लिया. आप भी देखें तस्वीरें.



