Extra Income: Ideas and Tips for Increasing Your Earnings

iPhone 14 Pro जैसे लुक वाला फोन लॉन्‍च, जानें Letv S1 Pro के कीमत और फीचर्स

iPhone 14 Pro जैसे लुक वाला फोन लॉन्‍च, जानें Letv S1 Pro के कीमत और फीचर्स

iPhone 14 Pro जैसा फोन मार्केट में लॉन्‍च हो गया है. Letv S1 Pro को चीन में लॉन्च कर दिया गया है. इसका लुक iPhone 14 Pro जैसा ही है.इसके फीचर्स क्‍या हैं आप जरुर जानना चाहेंगे.

iPhone 14 Pro हैंडसेट में 6.5-इंच एचडी+ एलसीडी स्क्रीन के साथ 60Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है. इसका डिजाइन आईफोन 14 प्रो से काफी मिलता-जुलता है. इसके फ्रंट में पिल शेप का कटआउट है, यह 5MP सेल्फी कैमरा के लिए दिया गया है. यह फंक्शनल डायनामिक आइलैंड जैसे फीचर के साथ आता है.

iPhone 14 Pro में वैसे तो रियर पर एक 13MP कैमरा ही है लेकिन Letv S1 Pro को एप्पल फोन का लुक देने के लिए रियर पर 3 कटआउट दिए गए हैं. यहां हम आपको इस स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं.

Letv S1 Pro कीमत और उपलब्धता

कीमत की बात की जाए तो Letv S1 Pro की कीमत CNY 899 यानी कि करीब 11,000 रुपये है. कलर ऑप्शन की बात करें तो यह स्मार्टफोन सनी ब्लू और टाइटेनियम ब्लैक कलर्स में उपलब्ध है. यह सेल पर 17 जनवरी से उपलब्ध होगा. फिलहाल यह फोन चीन में प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है.

Letv S1 Pro फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो Letv S1 Pro में 6.5 इंच की एचडी+ LCD स्क्रीन दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 720×1,600 पिक्सल और 60Hz रिफ्रेश रेट मिलता है. सेल्फी सेंसर के लिए इस स्मार्टफोन में पिल के शेप का कटआउट दिया गया है। इसके साथ इंटरेक्टिव डायनामिक आइलैंड जैसा फीचर भी दिया गया है.

Letv S1 Pro में 12nm ऑक्टा कोर Unisoc T7510 SoC प्रोसेसर दिया गया है. स्टोरेज की बात करें तो इसमें 8GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है. 

कैमरा सेटअप की बात की जाए तो Letv S1 Pro के रियर पर 3 कटआउट दिए गए हैं. हालांकि इसमें 13MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है. इसका डिजाइन आईफोन 14 प्रो के जैसा रखा गया है. इसी के साथ, स्मार्टफोन में 5MP का फ्रंट शूटर दिया गया है. डाइमेंशन की बात की जाए तो इस फोन का वजन 209.5 ग्राम का है. बैटरी का बात की जाए तो Letv S1 Pro में 5,000mAh की बैटरी के साथ 10W USB Type-C वायर्ड चार्जिंग दी गई है.

पिछले 10 सालों से रांची में डिजिटल मीडिया से जुड़ाव रहा है. Website Designing, Content Writing, SEO और Social Media Marketing के बदलते नए तकनीकों में दिलचस्‍पी है.

Sharing Is Caring:

Leave a Reply