Diwali Gift: दिवाली आने वाली है. इसके पहले ही दिवाली गिफ्ट बांटने का सिलसिला जारी हो गया है. इस बीच हरियाणा की एक फार्मा कंपनी दिवाली गिफ्ट को लेकर चर्चा में है. यहां पंचकुला के मिस्टकार्ट नामक फार्मा कंपनी ने अपने कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट में कारें दी हैं. दिवाली का यह शानदार उपहार पाने वालों में कंपनी का ऑफिस ब्वॉय भी शामिल है.
पंचकुला के फार्मा कंपनी मिस्टकार्ट ने कंपनी के 12 कर्मचारियों को कारें गिफ्ट की हैं. कंपनी के डायरेक्टर एमके भाटिया का कहना है कि इन कर्मचारियों की मेहनत की वजह से ही वे आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं. शुरुआत से ही ये कर्मचारी उनके साथ हैं. ये कार उनकी इस मेहनत और समर्पण का इनाम है.
कंपनी ने सभी 12 कर्मचारियों को टाटा पंच गाड़ी दिवाली गिफ्ट के रूप में दी है. खास बात ये है कि कुछ कर्मचारियों को तो का चलानी तक नहीं आती. किसी ने भी सपने में भी नहीं सोचा था कि कंपनी उन्हें तोहफे में कार देगी. यह गिफ्ट पाकर उनके कर्मचारी हैरान हो गए.
फार्मास्युटिकल कंपनी मिट्स हेल्थकेयर आने वाले समय में 38 और कर्मचारियों को कारें तोहफे के रूप में देने की योजना बना रही है.
चपरासी को भी मिली कार
कंपनी ने ऑफिस बॉय मोहित को भी तोहफे में कार मिली है. भाटिया का कहना है कि मोहित शुरू से कंपनी के साथ है और पूरी मेहनत और लगन से काम करते हैं. गिफ्ट में कार पाने वाली एक महिला कर्मचारी ने कहा कि कंपनी ने उसे कार गिफ्ट तो कर दी है पर उसे चलानी नहीं आती. अब वह ड्राइविंग सीख रही है.

कर्मचारी नहीं सेलिब्रिटी हैं ये
कंपनी के डायरेक्टर एम के भाटिया का कहना है कि मिस्टकार्ट फार्मा आज कर्मचारियों की मेहनत से ही इस मुकाम पर पहुंची है. उन्होंने कहा कि Mitskart कंपनी कुछ साल पहले शुरू की थी. शुरू से ही यह कर्मचारी उनके साथ मिलकर काम कर रहे रहे हैं. वह कभी भी किसी कर्मचारी को कर्मचारी नहीं कहते. वह उन्हें वह सेलिब्रिटी कहकर संबोधित करते हैं.
भाटिया ने कहा कि वे एक सपना लेकर चंडीगढ़ आए थे. उनके इस सपने को साकार करने में इन कर्मचारियों का सबसे बड़ा हाथ है. इसी वजह से उन्होंने इस दिवाली कर्मचारियों को कोई शानदार गिफ्ट देने का मन बनाया.
Kaash hme bhi gift mai punch car deta