News Highlights
Ranchi: झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने पेट्रोल पर 25 रुपये की सब्सिडी देने के लिए सीएम सपोर्ट एप (CM-Supports App) को लान्च कर दिया है. 26 जनवरी 2022 से झारखंड के राशनकार्डधारियों को पेट्रोल खरीदने पर 25 रुपये की छूट दी जाएगी. इस योजना का फायदा अधिक से अधिक जरूरतमंदों तक पहुंचाने के लिए पूरा एडमिनिस्ट्रेशन एक्टिव हो गया है. आइए आपको बताते हैं कि पेट्रोल सब्सिडी योजना के लाभुक आप कैसे बन सकते हैं और इसके लिए आपको क्या करना होगा.
किसे मिलेगा पेट्रोल सब्सिडी योजना का फायदा
- पेट्रोल पर सब्सिडी का फायदा सभी राशनकार्डधारी नहीं उठा सकते हैं. जिनके पास नेशनल फूड सिक्यूरिटी एक्ट (NFSA) या झारखंड स्टेट फूड सिक्यूरिटी स्कीम (JSFSS) के तहत बना राशन कार्ड है वही लोग पेट्रोल सब्सिडी योजना के हिस्सेदार हो सकते हैं.
- राशन कार्ड में परिवार के सभी सदस्यों का वेरीफाइड आधार संख्या दर्ज होना चाहिए.
- आधार से बैंक अकाउंट और मोबाइल नंबर अपडेट होना चाहिए.
- संबंधित बाइक या स्कूटी का रजिस्ट्रेशन राशनकार्डधारी के नाम से ही होना चाहिए.
- बाइक या स्कूटी का रजिस्ट्रेशन झारखंड राज्य में ही हो चाहिए.
- आवेदक के आप खुद का वेलिड ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए.
पेट्रोल सब्सिडी योजना के लिए सीएम सपोर्ट एप पर रजिस्टर कैसे करें
- एप में आवेदक को अपना राशन कार्ड और आधार नंबर डालना होगा
- इसके बाद आधार नंबर से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा
- ओटीपी वेरीफिकेशन के बाद आप अपना नाम चुनते हुए वाहन संख्या और ड्राइविंग लाइसेंस नंबर दर्ज करेंगे
- इसके बाद सेल्फ वेरीफिकेशन करते हुए आवेदन सबमिट करेंगे.