News Highlights
New Delhi: अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उछाल का असर भारतीय बाजार पर साफ झलक रहा है. सार्वजनिक क्षेत्र में देश की सबसे बड़ी सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) ने शुक्रवार को पेट्रोल की कीमतों (Petrol Price) में 07 पैसे से 08 पैसे की बढ़ोतरी की है. इस बढ़ोतरी के साथ पेट्रोल और डीजल की कीमतें इस वर्ष के सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गयी हैं.
पेट्रोल के दाम
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत सात पैसे बढ़कर 73 रुपये प्रति लीटर हो गया है. कोलकाता में यह 07 पैसे की बढ़ोतरी के बाद 75.02 रुपये प्रति लीटर हो गया है. मुम्बई में पेट्रोल 07 पैसे महंगा हुआ है और यह अब 78.57 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. चेन्नई में पेट्रोल 08 पैसे महंगा हुआ है और अब यह 75.77 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है.
डीजल की कीमत
शुक्रवार को डीजल की कीमतों (diesel price) में कोई बदलाव नहीं हुआ है और राजधानी दिल्ली में यह 66.31 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. कोलकाता में 68.05, मुम्बई में 69.40 और चेन्नई में 70.01 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
चार महानगरो में पेट्रोल के भाव
- नई दिल्ली-73 रुपये प्रति लीटर
- मुम्बई-78.57 रुपये प्रति लीटर
- कोलकता-75.02 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई-75.77 रुपये प्रति लीटर
चार महानगरों में डीजल के भाव
- नई दिल्ली-66.31 रुपये प्रति लीटर
- कोलकता-68.05 रुपये प्रति लीटर
- मुम्बई-69.40 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई- 70.01 रुपये प्रति लीटर
चार महनगरों में 01 जनवरी 2019 को पेट्रोल का भाव
- नई दिल्ली-68.65 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता-70.78 रुपये प्रति लीटर
- मुम्बई-74.30 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई -71.22रुपये प्रति लीटर
चार महानगरों में 01 जनवरी 2019 को डीजल का भाव
- नई दिल्ली-62.66 रुपये प्रति लीटर
- मुम्बई-64.42 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता-65.56 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई-66.14 रुपये प्रति लीटर