Extra Income: Ideas and Tips for Increasing Your Earnings

Permanent residence certificate bihar online apply 2023: बिहार में स्थायी निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनाएं

Permanent residence certificate bihar online apply 2023: बिहार में स्थायी निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनाएं

Permanent Residence Certificate Bihar online apply 2023: बिहार लोक सेवा आयोग ने एक लाख 70 हजार 461 शिक्षकों की बहाली निकाली है. अगर आपके पास बिहार का स्‍थायी निवास प्रमाण पत्र हैं तभी आप इसके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अगर आपके पास PRC (Permanent residence certificate) नहीं है तो आप इसे बनाने के लिए अभी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आप Permanent residence certificate bihar online apply कैसे कर सकते हैं, यही जानकारी इस विशेष आर्टिकल में देने जा रहे हैं.

स्‍थायी निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आपको न कहीं धक्के खाने की जरूरत है और न ज्‍यादा परेशान होने की दरकार. अगर आप हताश हो चुके है तो हम आपको बता दें कि अब आपको और कहीं भी भाग– दौड़ करने की जरुरत नही हैं. बिहार सरकार ने बिहार लोक सेवाओँ का अघिकार व अन्य सेवा के लिए ऑनलाइन व्‍यस्‍था कर कर रखी है.

RTPS and Other Services के तहत Permanent residence certificate bihar online apply कर सकते हैं. हम आपको यहां बताएंगे कि बिहार में स्थायी निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनाएं. आप यकीन नहीं करेंगे पर यह बात सही है. अब आप इसके लिए serviceonline.bihar.gov.in पर आकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं और Permanent residence certificate के लिए ऑनलाइन अप्‍लाई कर सकते हैं.

आप घर बैठे अपना Permanent residence certificate ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आपको इस विशेष आर्टिकल में विस्‍तार से बताने जा रहे हैं कि Permanent residence certificate bihar online apply 2023 कैसे कर सकते हैं. ताकि जल्‍द से जल्‍द अपना स्‍थायी निवासी प्रमाण पत्र बनवाकर बंपर बिहार शिक्षक बहाली समेत बिहार सरकार के सरकारी नौकरियों के लिए बिना देर किये फॉर्म ऑनलाइन भर सकें. ताकि आप अपना सामाजिक और आर्थिक विकास कर सकें और यही हमारा मकसद भी है.

Permanent residence certificate bihar online apply 2023

Name of the Authorityबिहार लोक सेवाओँ का अघिकार व अन्य सेवायें  ।। RTPS and Other Services
Name of the PostPermanent residence certificate bihar online apply 2023
Availible ServiceResidence certificate online bihar
ChargesFree of Cost
Registration ModeOnline
Official WebsiteClick Here
Contact Detailsserviceonline.bihar@gov.in

बिहार में स्थायी निवास प्रमाण पत्र क्‍या है

बिहार में स्‍थायी निवास प्रमाण पत्र यानी Permanent residence certificate एक वैध प्रमाण पत्र है जो आपके बिहार का स्‍थायी निवासी होने का कानूनी तौर पर प्रमाणित करता है. इसे सरकारी और गैर-सरकारी कार्यों, योजनाओं और नौकरियों में मान्‍यता दी जाती है. आप राशन कार्ड बनावाने, स्‍कूल एडमिशन, कॉलेज एडमिशन, नौकरी में आवेदन करने जैसे कई महत्‍वपूर्ण कार्यों में Permanent residence certificate का इस्‍तेमाल कर सकते हैं और आवश्‍यक लाभ प्राप्‍त कर सकते हैं.

स्‍थायी निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन घर बैठे अप्‍लाई करने की सुविधा बिहार सरकार का एक बेहद क्रांतिकारी कदम है. इससे Permanent residence certificate आपके घर के दरवाजे तक पहुंच जाती है.

RTPS and Other Services के Official Website के जरिए Permanent residence certificate bihar online apply 2023 की प्रक्रिया को शुरु कर दिया गया है जिसके तहत सभी आवेदक, आसानी से service online.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है और यहीं से इसे डाउनलोड भी कर सकते है ताकि आप अपने जरूरत का काम आसानी से कर सकें.

READ:  सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना: 405.7 करोड़ से अधिक की राशि हुआ भुगतान

Permanent residence certificate bihar online apply 2023: What is the Aim?

अब हम आपको महत्‍वपूर्ण बिंदुओं के जरिए ये बताते हैं कि Permanent residence certificate bihar online apply 2023 का उद्देश्‍य क्‍या है:

  1. बिहार के नागरिको की जाति को कानूनी तौर पर प्रमाणित करना,
  2. Permanent Residence certificate के आधार पर सभी आवेदकों को सभी प्रकार की सरकारी सेवाओँ का सीधा लाभ प्रदान करना,
  3. स्कूलों व कॉलेेजो में दाखिला प्रदान करना,
  4. सरकारी नौकरी में, छूट प्रदान करना और
  5. नागरिके उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करना आदि.

Permanent Residence certificate की सहायता से आप उपर दिये गए सभी महत्‍वपूर्ण उद्धेश्यो को पूरा कर सकेंगे. इससे बिहार के सभी स्‍थायी निवासियों को एक बेहतर जीवन स्तर प्रदान करके उनके उज्ज्वल भविष्य का निर्माण हो सके.

Permanent residence certificate bihar online apply 2023 – Benefits And Features?

अब हम, कुछ ऐसे महत्‍वपूर्ण बिंदुओँ की जानकारी देंगे जिससे आपको Permanent residence certificate bihar online apply 2023 के तहत मिलने वाले शभी लाभों व विशेषताओं (Benefits And Features) की जानकारी मिलेगी. ये जानकारी कुछ इस प्रकार है:

  1. बिहार के हमारे सभी आवेदक, अपने Permanent Residence certificate की मदद से सभी प्रकार के सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ प्राप्त कर सकते है.
  2. अपने इस Permanent Residence certificate की मदद से सभी आवेदक, RTPS के तहत मिलने वाली सेवाओं का सरलता से उपभोग कर सकते है.
  3. इस Permanent Residence certificate की मदद से आप ना केवल स्कूलों व कॉलेजो में एडमिशन प्राप्त कर  सकते है बल्कि सरकारी नौकरी में विशेष छूट भी प्राप्त कर सकते है.
  4. Permanent Residence certificate की मदद से सभी बिहार के नागरिक आसानी से अपना सामाजिक व आर्थिक विकास कर सकते है और अपने उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर सकते है आदि.

उपरोक्त  सभी बिदुंओं की मदद से हमने आपको बताया कि आप Permanent Residence certificate की मदद से आप किन किन सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है और अपना सामाजिक व आर्थिक विकास कर सकते है.

Permanent residence certificate bihar online apply 2023 – What is the Required Eligibility?

बिहार के आवेदकों को अपने स्‍थायी निवासी प्रमाण पत्रों के आवेदन के लिए कुछ मौलिक योग्यताओं की पूर्ति करनी होगी जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. सभी आवेदक, अनिवार्य तौर पर बिहार के मूल निवासी होने चाहिए,
  2. Permanent residence certificate bihar online apply 2023 में आवेदन करने के लिए आवेदक के पास स्थायी प्रमाण पत्र होना चाहिए और
  3. साथ ही साथ आवेदक के पास मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजों की उपलब्धता होनी चाहिए आदि.

उपरोक्त सभी दस्तावेजो की पूर्ति के बाद सभी आवेदक बिना किसी समस्या के आसानी से ऑनलाइन आवेदन करके अपना स्‍थायी निवासी प्रमाण पत्र बनवा सकते है.

READ:  PM e-Bus Sewa: 169 शहरों में जल्द दौड़ेंगी 10 हजार नई इलेक्ट्रिक बसें, 55 हजार लोगों को मिलेगा प्रत्‍यक्ष रोजगार

Permanent residence certificate bihar online apply 2023 – What are the Required Documents?

बिहार के आवेदकों को अपने Permanent Residence certificate online bihar के लिए कुछ मौलिक दस्तावेजों की जरुर पड़ेगी जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. Voter ID Card of Applicant,
  2. Pan Card of Applicant,
  3. Ration Card of Applicant and
  4. Aadhar Card of Applicant Etc.

इन सभी दस्तावेजो की पूर्ति करके आप सभी आसानी से अपने स्‍थायी निवासी प्रमाण पत्रों के लिए आवेदन कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है.

Permanent residence certificate bihar online apply 2023 – How to Apply Online ( Full Procedure )?

बिहार के सभी स्‍थायी निवासी अब RTPS की वेबसाइट पर जाकर अपने बिहार स्‍थायी निवासी प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन 2023 कर सकते है जिसकी पूरी प्रक्रिया इस प्रकार से हैं –

  • बिहार के सभी नागरिक Permanent residence certificate bihar online apply 2023 करने के लिए सबसे पहले उन्हें इसकी Official Webisite के होम – पेज पर आना होगा-
Permanent residence certificate bihar online apply 2023
  • होम – पेज पर आने के बाद आपको RTPS > General Administration Department का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने बाद यहां पर आपको Issuance of Residence Certificate  का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • यहां पर आपको तीन अलग- अलग स्तर देखने के मिलेगे जिसमें से आपको अपने स्तर का चयन करना होगा जैसे कि – Block Level, Sub – Division Level and District Level जिसमें से आपको अपने विकल्प का चयन करना होगा और उस विकल्प पर क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने स्‍थायी निवासी प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन 2023 के तहत आवेदन फॉर्म खुलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा-
  • अब आपको इस आवेदन फॉर्म में सभी जानकारीयों को सही से दर्ज करना होगा
  • अपनी एक तस्वीर आपको यहां पर स्कैन करके अपलोड करना होगा
  • और अन्त में, आपको नीेचे की तरफ Proceed  का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके द्धारा भरे गये आवेदन का Preview जिसमें आपको जांचना होगा कि, आपने सभी जानकारी सही से भी है
  • और इसके बाद आपको नीचे की तरफ ही Final Submit का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा जिसके बाद आपका आवेदन फॉर्म जमा हो जायेगा और आपकी इसकी रसीद दे दी जायेगी जिसका आपको प्रिंट – आउट लेकर सुरक्षित तरह से रख लेना होगा आदि

उपरोक्त प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपको कुछ ही दिनों में आपका Permanent Residence Certificate ऑनलाइन प्रदान कर दिया जायेगा.

Permanent residence certificate bihar online apply 2023 – How to Track Application Status?

बिहार के सभी आवेदकगण आसानी से Permanent Residence certificate के लिए किये गये ऑनलाइन आवेदन का स्टेट्स अर्थात् स्थिति जांच सकते है जिसकी पूरी प्रक्रिया इस प्रकार से हैं-

  1. सबसे पहले आपको  बिहार लोक सेवाओँ का अघिकार व अन्य सेवायें  ।। RTPS and Other Services के Official Website पर आना होगा,
  2. Home Page पर आने के बाद आपको  Citizen Section के तहत तीसरे नंबर पर Track Your Application Status का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  3. इसके बाद आपके सामने एक New Page खुलेगा जहां पर आपको अपना Registration Number दर्ज करना होगा –
How to Track Application Status?

अन्त में, आप सभी को Search के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा जिसके बाद आपको आपके आवेदन का स्टेट्स दिखा दिया जायेगा आदि.

READ:  झारखंड मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2023 क्‍या है

इस प्रकार हमारे सभी आवेदक इन बताये गये स्टेप्स को पूरा करके अपेने आवेदन की स्थिति को ट्रैक कर सकते है.

Permanent residence certificate bihar online apply 2023- How to Download RTPS Bihar Mobile App?

बिहार के लोग अब RTPS की सेवायें अपने मोबाइल फोन से भी प्रा्प्त कर सकते है क्योंकि इसके लिए आधिकारीक तौर पर RTPS Bihar Mobile App को जारी कर दिया गया है जिसे आप इन स्टेप्स को पूरा करके सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. सबसे पहले आप सभी अपने स्मार्ट पोन के गूगल प्ले स्टोर मे जाना होगा,
  2. यहां होम – पेज पर आने के बाद आपको सर्च बॉक्स में सर्विस प्लस लेिखना होगा,
Download RTPS Bihar Mobile App

इसके बाद  आपके सामने RTPS Bihar Mobile Appसर्विस प्लस के नाम से खुल जायेगा जिसे आप आसानी से डाउनलोड और इंस्टॉल करके इसका लाभ प्राप्त कर सकते है..

इन सभी चऱणो की मदद से आप सभी बिहार के आवेदक व पाठक आसानी से अपने स्मार्टफोन्स में RTPS Bihar Mobile App को डाउनलोड करके इसका प्रयोग कर सकते है..

निष्‍कर्ष

आज के समय  में, किसी भी सरकारी योजना में आवेदन करने, स्कूल में दाखिला लेने, कॉलेज में दाखिला लेने या फिर अन्य प्रकार के कई महत्वपूर्ण कार्यों के लिए सीधे तौर पर Permanent Residence certificate मांगा जाता है और इस प्रकार से हैं स्‍थायी निवासी प्रमाण पत्र एक बेहद महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसकी मदद से आप सभी प्रकार की सरकारी सेवायें प्राप्त करके अपना सामाजिक व आर्थिक विकास सुनिश्चित कर सकते है.

अन्त, उम्मीद है कि, आपको हमारा ये आर्टिकल और आर्टिकल में दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी जिसके लिए ना केवल आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक करेंगे, बल्कि अधिकाधिक मात्रा में शेयर करेंगे और साथ ही साथ अपने विचार व सुझाव हमें, कमेंट करके बतायेंगे ताकि हम, आपकी मांगो के अनुरुप आर्टिकल प्रस्तुत कर सकें.

FAQ’s -Permanent residence certificate bihar online apply 2023

How Can we apply permanent resident certificate in Bihar?

Our applicants can apply their permanent resident certificate through the official website of RTPS.

What are the required documents for applying permanent resident certificate?

Aadhar Card of Applicant, Voter ID Card of Applicant, Ration Card of Applicant and Pan Card of Applicant etc.

What is the benefit of permanent resident certificate?

we can avail all government schemes through the Resident Certificate and ensure our social and economical development.

पिछले 10 सालों से रांची में डिजिटल मीडिया से जुड़ाव रहा है. Website Designing, Content Writing, SEO और Social Media Marketing के बदलते नए तकनीकों में दिलचस्‍पी है.

Sharing Is Caring:

Leave a Reply

%d bloggers like this: