Pathaan Trailer On Burj Khalifa: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की आने वाली अपकमिंग मूवी पठान हर जगह छाया हुआ है. दुनियाभर में शाहरुख खान फिल्म का प्रमोशन करने भी पहुंच रहे हैं. वहीं पठान मूवी का ट्रेलर अब दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग बुर्ज खलीफा पर भी दिखाया गया, जिसे देखकर उनके फैंस खुशी से झूम उठे.
पठान (Pathaan) फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलाज होने जा रही है. ऐसे में हर जगह शाहरुख खान की मूवी का चर्चा हो रहा है.
पठान (Pathaan) फिल्म का ट्रेलर 10 जनवरी को रिलीज किया गया था. अब इस ट्रेलर को कल रात बुर्ज खलीफा में दिखाया गया है. इस दौरान एसआरके (SRK) भी वहां मौजूद थे. यशराज फिल्म्स ने इसका एक वीडियो Twitter पर भी शेयर किया है.
Read Also: SOUTH MOVIE SURIYA 42 के हिन्दी राइट्स रिलीज से पहले 100 करोड़ में बिके
बुर्ज खलीफा पर पठान मूवी के एक्टर शाहरुख खान
इस ट्रेलर शो के दौरान किंग खान भी वहां मौजूद थे. आप भी देखें कि कैसे पठान का ट्रेलर बुर्ज खलीफा पर देखने के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है.
कार्यक्रम में शाहरुख खान के अलावा उनके बहुत सारे फैंस भी मौजूद थे. यहां पर शाहरुख ने अपने फैंस के साथ दो बातें भी कीं. साथ ही वो अपनी फिल्म के टाइटल गाने ‘झूमे जो पठान’ पर भी झूमते नजर आए.
इस ट्रेलर के बुर्ज खलीफा पर दिखाए जाने के बाद #PathaanTraileronBurjKhalifa सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड हो रहा है. बुर्ज खलीफा के सामने ट्रेलर शो के दौरान शाहरुख अपना सिग्नेचर पोज़ भी देते देखे गए.
Read Also: ‘झूमे जो पठान’ सॉन्ग का इंडोनेशियाई फैंस ने बनाया कॉपी वीडियो, देखकर हो जाएंगे दंग
पांच साल पर किंग खान की मूवी
पठान (Pathaan) फिल्म की रिलीज डेट 25 जनवरी 2023 है. इस फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है. फिल्म में शाहरुख के अलवा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
पठान फिल्म के साथ करीबन 5 साल के बाद शाहरुख खान बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. इतने लम्बे अंतराल के बाद शाहरुख खान की कोई फिल्म आ रही है, इसी वजह से फैंस के अंदर भी इस फिल्म के लिए हद से ज्यादा एक्साइटमेंट नजर आ रही है.
पठान के अलावा किंग खान फिल्म जवान में नयनतारा के साथ दिखेंगे और फिल्म डंकी में तापसी पन्नू के साथ नजर आएंगे.
1 thought on “पठान का ट्रेलर बुर्ज खलीफा पर आया नजर, शाहरुख खान ने दिया अपना सिग्नेजर पोज”