Extra Income: Ideas and Tips for Increasing Your Earnings

Pathaan OTT Rights: AMAZON ने खरीदी Pathaan की OTT राइट्स, जानिए कब होगी स्‍ट्रीम

Pathaan OTT Rights: AMAZON ने खरीदी Pathaan की OTT राइट्स, जानिए कब होगी स्‍ट्रीम

Pathaan OTT Rights: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) पठान मूवी के ओटीटी राइट्स अमेजन ने खरीद लिये हैं. यानि अब आप कुछ समय बाद घर बैठे पठान मूवी को स्‍ट्रीम कर सकते हैं. किंग खान ने पठान के साथ 5 साल बाद बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी की है. उनकी नई फिल्म पठान (Pathaan) रोजाना कुछ रिकॉर्ड तोड़ रही है, और कुछ नया रिकॉर्ड भी बना रही है.

शाहरुख के फैंस के लिए गुड न्‍यूज है. यह फिल्म OTT पर भी जल्‍द रिलीज होने वाली है. अब इसी संबंध में एक ताजा अपडेट मिला है जिसमें कहा गया है कि पठान के ओटीटी राइट्स खरीदने के लिए अमेजन भारी भरकम पेमेंट किया है.

यह पठान मूवी की सफलता ही मानी जाएगी कि किसी हिंदी फिल्म के ओटीटी राइट्स करोड़ों में खरीदे गए हैं. आप भी जानने के लिए उत्सुक होंगे की पठान की ओटीटी राइट्स कितने करोड़ में खरीदे गए हैं.

पठान की OTT (ओटीटी) रिलीज से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है. पठान के ओटीटी राइट्स की डील पूरी हो चुकी है. पठान के ओटीटी राइट्स के लिए Amazon ने 100 करोड़ रुपये चुकाए हैं. टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट में इसका दावा किया गया है. हालांकि Amazon की तरफ से इसकी अधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं की गई है.

अमेजॉन के 179 रुपये मंथली सब्‍सक्रिप्‍शन पर देख सकेंगे पठान मूवी

पठान ओटीटी (OTT) के माध्यम से हिंदी, तमिल और तेलेगु में रिलीज की जाएगी. दो महीने बाद ही फैंस इसे ओटीटी पर घर बैठे फ्री में देख पाएंगे. एमेजॉन प्राइम का सब्सक्रिप्शन शुरुआती तौर पर 179 रुपये प्रति महीना में खरीदा जा सकता है.

READ:  LEO Public Review: विजय की मूवी Leo फर्स्‍ट डे-फर्स्‍ट शो देखने बावली हुई फैंस

पठान के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Pathaan Box Office Collection) की बात करें तो पठान की कमाई लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है. फिल्म रिलीज के चौथे दिन ही 400 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है. इसने इस मामले में KGF-2 और Baahubali-2 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है.

लम्बे अरसे के बाद शाहरुख खान को बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं. इससे पहले शाहरुख खान 2018 के अंत में आई फिल्म जीरो (Zero) में नजर आए थे.

पठान फिल्म में सलमान खान का कैमियो रोल भी दिखाया गया है. साथ ही दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहिम भी दमदार रोल में हैं. स्पाई जॉनर की फिल्मों में पठान नया इतिहास रचने की राह पर है. अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में यह और कौन से नए रिकॉर्ड बनाती है.

पिछले 10 सालों से रांची में डिजिटल मीडिया से जुड़ाव रहा है. Website Designing, Content Writing, SEO और Social Media Marketing के बदलते नए तकनीकों में दिलचस्‍पी है.

Sharing Is Caring:

Leave a Reply

%d