Ranchi: पारस एचईसी हॉस्पीटल ने रांची में एक साल पूरे किये हैं. इस मौक़े पर पारस अस्पताल झारखंड के लोगों के लिए फ्री मास्टर हेल्थ चेक-अप की सुविधा दे रहा है, जो इस महीने की 31 तारीख़ तक चलेगा.
पारस की ओर से बताया गया है कि कोई भी व्यक्ति इस अवसर का लाभ उठा सकता है. इस अवसर पर ईसीजी, ब्लड सुगर, लिवर फंक्शन की जाँच, चेस्ट एक्स-रे, USG, लिपिड प्रोफाइल, फिजिशियन कंसल्टेशन एवं स्त्री संबंधित बीमारियोंमें एक OPD फ्री की जाएगी.
पारस अस्पताल के फैसिलिटी डायरेक्टर डॉ नीतेश ने ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए कहा पारस अस्पताल के पहले वर्षगाँठ पर प्रदेश के मरीज़ों का ख़ास ध्यान रखते हुए निःशुल्क हेल्थ चेक-अप के साथ-साथ मुफ़्त में प्रिविलेज कार्ड भी दिया जा रहा है. जिसके तहत मरीज़ों को आवश्यक चिकित्सीय सुविधा दी जा जाएगी.
उन्होंने कहा कि प्रिविलेज कार्ड धारकों को अस्पताल आने पर कोई भी रजिस्ट्रेशन शुल्क नहीं देना पड़ेगा. साथ ही ओपीडी एवं आईपीडी सेवाओं पर क्रमशः 20% तथा 5% की छूट सहित लैब एवं रेडियोलोजी सेवाओं पर 10% की छूट का लाभ दिया जाएगा.
प्रिविलेग कार्ड की सबसे बड़ी ख़ासियत यह है कि इसके धारकों को 20 किलोमीटर तक के दायरे में मुफ़्त एम्बुलेंस पिकअप की सुविधा दी जाएगी. डॉ नीतेश कहते हैं की प्रदेश के मरीज़ों को ख़ुशियाँ बाँटना ही हमारा प्रथम कर्तव्य है. पारस अस्पताल से शत प्रतिशत मरीज़ सकुशल अपने परिवार के साथ घर को लौटें इसके लिए पारस अस्पताल की टीम अपना सर्वोत्तम प्रयास कर रहा है.
1 thought on “मुफ़्त प्रिविलेज कार्ड की सुविधा दे रही है पारस एचईसी हॉस्पीटल”