Patna: कोरोना गाइडलाइन उल्लंघन करने के आरोप में पप्पू यादव को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया. खुद पप्पू यादव ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. पप्पू यादव ने लिखा, ‘मुझे गिरफ्तार कर पटना के गांधी मैदान थाना ले आया है. कोरोना काल में जिंदगियां बचाने के लिए अपनी जान हथेली पर रख जूझना अपराध है, तो हां मैं अपराधी हूं. PM साहब, CM साहब दे दो फांसी, या, भेज दो जेल झुकूंगा नहीं, रुकूंगा नहीं. लोगों को बचाऊंगा. बेईमानों को बेनकाब करता रहूंगा.’
बता दें, बिहार में एंबुलेंस मामला उजागर होने के बाद केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुड़ी और पप्पू यादव आमने-सामने हैं. इसके बाद ही उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. पटना पुलिस का कहना है कि कोविड नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में पप्पू यादव को गिरफ्तार किया गया है.