Extra Income: Ideas and Tips for Increasing Your Earnings

पठान मूवी रिलीज से पहले ठंड में ठिठुरते दिखा पाकिस्‍तानी शाहरुख

पठान मूवी रिलीज से पहले ठंढ में ठिठुरता दिखा पाकिस्‍तानी शाहरुख

Pakistani Shahrukh: बॉलीवुड एक्‍टर शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की चर्चित मूवी पठान 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. पठान मूवी का ट्रेलर इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. इसके पहले शाहरुख पंजाब में देखे गए हैं. जो ठंढ में ठिठुर रहे हैं.

पंजाब में ठिठुरने वाले यह शाहरुख पाकिस्‍तानी हैं. यूट्ब शॉर्ट पर पाकिस्‍तानी के कई क्‍लीप तेजी से वायरल हो रहे हैं. कद काठी और देखने में यह बॉलीवुड एक्‍टर शाहरुख खान जैसे हैं. वह पाकिस्‍तान के रहने वाला हैं.

शाहरुख के चैनल पर कई शॉर्ट वीडियो अपलोड हैं. ज्‍यादातर वीडियो बैकलुक पर है. एक फ्रंट लुक वीडियो पर वह कह रहे हैं. अभी पंजाब में हूं.. यहां बहुत ठंढ है. कराची में था… मुझे पता ही नहीं था ठंढ होती क्‍या है.. पीछे कब्रिस्‍तान भी है.

पाकिस्‍तानी शाहरुख की हिन्‍दुस्‍तानी फैंस कर रहे हैं तारीफ

पाकिस्‍तानी शाहरुख के वीडियो पर कई मजेदार कमेंट लिखे गए हैं. इनमें से कई लोग भारत से हैं. एक यूजर ने लिखा है… भाई बॉलीवुड में डुप्‍लीकेट चलते हैं… लेकिन आप बहुत हैंडसम हो.

एक यूजर ने कहा है.. शाहरुख खान भाई आज से तुम मेरे दोस्‍त हो.. वैसे में मिथुन चक्रवर्ती का फैन हूं और तुम किंग खान के. तुम्‍हारा हेयर स्‍टाइल अच्‍छा है.

पाकिस्‍तान का डुप्‍लीकेट शाहरुख

यूट्यूब पर @shahrukh786 नाम से अकाउंट हैंडल बना हुआ है. यूट्यूब चैनल का नाम डुप्‍लीकेट शाहरुख है. यहां पर उसके 3 लाख 23 हजार सब्‍सक्राइबर हैं. यहां पर आकर वह लाइव स्‍ट्रीमिंग भी करता है. तब उसके सैकड़ों फैंस ऑनलाइन उसके परफॉर्मेंस देखते हैं.

पिछले 10 सालों से रांची में डिजिटल मीडिया से जुड़ाव रहा है. Website Designing, Content Writing, SEO और Social Media Marketing के बदलते नए तकनीकों में दिलचस्‍पी है.

Sharing Is Caring:

Leave a Reply

%d bloggers like this: