Ranchi: पहाड़ी मंदिर रांची में 24 जनवरी दिन रविवाद को दान पात्र खोला गया. यहां का दानपत्र हर साल एक तय समय पर खोला जाता है. इस बार आम भक्तों के सहयोग से बाजार समिति के सचिव सह कोषाध्यक्ष रांची पहाड़ी मंदिर अभिषेक आनन्द की देखरेख में मंदिर में मिले दान की राशि की गणना की गई. बता दें कि कोरोनाकाल के लॉकडाउन में एक लंबे समय तक आम भक्तों के लिए मंदिरों के कपाट बंद रहे.
पहाड़ी मंदिर रांची के दानपत्र में मिले 9 लाख 12 हजार 910 रुपये
अभिषेक आनंद ने पहाड़ी मंदिर रांची के दान राशि की जानकारी देते हुए बताया कि दान के रूप में भारतीय मुद्रा के साथ- साथ नेपाल, सिंगापुर की भी मुद्रा राशि भी मंदिर को प्राप्त हुए हैं. दान की राशि के रूप में कुल 9 लाख 12 हजार 910 रुपये प्राप्त हुए हैं.
दान मुद्राओं के गणना कार्य में मंदिर के सदस्य आनन्द गाड़ोदिया, मदन पारीक, नितेश लोहिया, मुकेश कुमार, राजीव रश्मिकांत, सुशील लाल, संदीप कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे.