New Delhi: किसान आंदोलन को देखते हुए सिंघु बॉर्डर, ग़ाज़ीपुर बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर, नांगलोई आदि में आज रात 12 बजे तक के लिए इंटरनेट सेवाओं को बंद करने का आदेश सरकार ने दिया है.
इसके पहले लाल किले और इंडिया गेट की ओर बढ़ रहे किसानों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. इसके साथ ही लगातार आंसू गैस के गोले दागे जा रहे है. लाल किले के अंदर एक प्रदर्शनकारी ने पोल पर अपना झंडा लगाया. ताज़ा अपडेट के अनुसार, अब पुलिस और सुरक्षाबलों के जवानों ने हालात को काबू कर लिया है और लाल किला परिसर से प्रदर्शनकारियों को बाहर कर दिया गया है.