Chandigarh: पंजाब में भी राज्य सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है. इसके पहले राजस्थान, दिल्ली, मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू है. बढ़ते कोरोना संक्रमण के हालात पर काबू पाने के लिए राज्य सरकारों द्वारा नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: भाजपा विधायक विजय कुमार सिन्हा बिहार विधानसभा के नए स्पीकर चुने गए
नियम तोड़ने पर 1000 रुपये जुर्माना
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सभी गांवो और शहरों में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया और 1 दिसंबर से #COVID19 नियमों का उल्लंघन करने वालों को 1000 रुपए का जुर्माना देना होगा.