Extra Income: Ideas and Tips for Increasing Your Earnings

Buy cheapest AC online: गर्मी शुरू होने से पहले Amazon पर आधी कीमत पर AC

गर्मी शुरू होने से पहले आधी कीमत पर AC, No cost EMI पर अभी खरीदने का मौका

Buy cheapest AC online: देश में अगले कुछ महीनों में गर्मी का सीजन आने वाला है. इसके पहले इस सर्दी में एयर कंडीशनर की खरीद पर शानदार ऑफर दिया जा रहा है.

अभी सर्दी का सीज है. देश के ज्‍यादातर हिस्‍सों में ठंढक है. वहीं गर्मी शुरु होने से पहले एसी की खरीद पर डिस्‍काउंट दिया जा रह है.

हम आपके लिए एक ऐसी ही डील लेकर आए हैं, जिसमें आप गर्मियों का इंतजाम सर्दियों में बेहद किफायती दामों में कर सकते हैं. जी हां ई-कॉमर्स साइट Amazon पर एयर कंडीशनर बेहद सस्ते दामों में मिल रहे हैं.

Read Also: AMAZON पर बेस्‍ट ऑफर शुरु, इन मोबाइल फोन्‍स पर डिस्‍काउंट से मची लूट

AmazonBasics 1 Ton 3 Star Split AC

ऑफर की बात की जाए तो AmazonBasics 1 Ton 3 Star Split AC की MRP 49,000 रुपये है, लेकिन यह 45% डिस्काउंट के बाद 26,990 रुपये में मिल रहा है जो कि लगभग आधी कीमत है.

अगर आप इसे ईएमआई पर खरीदने का सोच रहे हैं तो 2,200 रुपये प्रति माह की नो-कॉस्ट EMI पर भी यह खरीदा जा सकता है. अगर आप अपने पुराने एसी को एक्सचेंज में देते हैं तो एक्सचेंज ऑफर के तहत 5,310 रुपये का डिस्काउंट मिल सकता है.

हालांकि ध्यान देने वाली बात यह है कि एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ आपके द्वारा एक्सचेंज में दिए जाने वाले प्रोडक्ट की मौजूदा कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करता है.

स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इस एसी की क्षमता 1 टन है. वहीं एनर्जी सेविंग के लिए इसे 3 स्टार दिए गए हैं. स्पेशल फीचर्स की बात करें तो इसमें एंटी बैक्टीरियल फिल्टर, डस्ट फिल्टर, एयर प्यूरिफिकेशन फिल्टर, डीह्यूमिडीफायर और फास्ट कूलिंग सपोर्ट मिलता है.

READ:  आधे दामों पर खरीदें Top 5 AC Air, Great Summer Sale 2023 पर अमेजन दे रहा शानदार मौका

कंपनी इस एसी के साथ 1 साल की और कंप्रेशर के साथ 5 साल की वारंटी प्रदान करती है.

Voltas 0.75 Ton 3 Star Dust Filter Split AC

ऑफर की बात की जाए तो Voltas 0.75 Ton 3 Star Dust Filter Split AC Amazon पर 44 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 27,350 रुपये में मिल रहा है, जबकि इसकी MRP 48,990 रुपये है. अगर आप इसे ईएमआई पर खरीदने का सोच रहे हैं तो 1,157 रुपये प्रति माह की नो-कॉस्ट EMI पर भी यह खरीदा जा सकता है.

फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो इस Voltas के इस स्प्लिट एयर कंडीशनर की कैपेसिटी 0.75 टन है. एनर्जी सेविंग के लिए इस एसी को 3 स्टार मिलते हैं. यह एक ऐसा स्प्लिट एसी है जो कि कम शोर करता है. वहीं अन्य इनवर्टर एसी से काफी सस्ता भी है.

कंपनी इस AC के साथ 1 साल, कंडेंशर पर एक साल और कंप्रेशर के साथ 5 साल की वारंटीदेती है. इस एसी में कॉपर कंडेंशर दिया गया है जो कि इसे बेहतर कूलिंग प्रदान करने लायक बनाता है और लो मेंटेनेंस भी रखता है.

पिछले 10 सालों से रांची में डिजिटल मीडिया से जुड़ाव रहा है. Website Designing, Content Writing, SEO और Social Media Marketing के बदलते नए तकनीकों में दिलचस्‍पी है.

Sharing Is Caring:

Leave a Reply

%d bloggers like this: