Bhopal: पà¥à¤°à¤§à¤¾à¤¨à¤®à¤‚तà¥à¤°à¥€ नरेंदà¥à¤° मोदी ने शनिवार को कहा कि वंदे à¤à¤¾à¤°à¤¤ टà¥à¤°à¥‡à¤¨ à¤à¤¾à¤°à¤¤ के उतà¥à¤¸à¤¾à¤¹ और पà¥à¤°à¤—ति की नई लहर का पà¥à¤°à¤¤à¥€à¤• है. यह à¤à¤¾à¤°à¤¤ की सबसे आधà¥à¤¨à¤¿à¤• टà¥à¤°à¥‡à¤¨ है, और इसका उदà¥à¤˜à¤¾à¤Ÿà¤¨ करने का सौà¤à¤¾à¤—à¥à¤¯ उनà¥à¤¹à¥‡à¤‚ पà¥à¤°à¤¾à¤ªà¥à¤¤ हà¥à¤† है. रेलवे के इतिहास में à¤à¤¸à¤¾ पहली बार हà¥à¤† है कि कोई पà¥à¤°à¤§à¤¾à¤¨à¤®à¤‚तà¥à¤°à¥€ इतने कम समय में फिर से किसी रेलवे सà¥à¤Ÿà¥‡à¤¶à¤¨ पर किसी कारà¥à¤¯à¤•à¥à¤°à¤® के लिठआया हो. पहले मैं रानी कमलापति सà¥à¤Ÿà¥‡à¤¶à¤¨ के उदà¥à¤˜à¤¾à¤Ÿà¤¨ के लिठआया था और आज वंदे à¤à¤¾à¤°à¤¤ टà¥à¤°à¥‡à¤¨ को हरी à¤à¤‚डी दिखाने आया हूं.
पà¥à¤°à¤§à¤¾à¤¨à¤®à¤‚तà¥à¤°à¥€ शनिवार को à¤à¥‹à¤ªà¤¾à¤² के रानी कमलापति सà¥à¤Ÿà¥‡à¤¶à¤¨ पर वंदे à¤à¤¾à¤°à¤¤ à¤à¤•à¥à¤¸à¤ªà¥à¤°à¥‡à¤¸ को हरी à¤à¤‚डी दिखाकर रवाना करने के बाद लोगों के à¤à¤• बड़े समूह को संबोधित कर रहे थे. à¤à¥‹à¤ªà¤¾à¤² के राजà¥à¤¯à¤ªà¤¾à¤², मधà¥à¤¯ पà¥à¤°à¤¦à¥‡à¤¶ के मà¥à¤–à¥à¤¯à¤®à¤‚तà¥à¤°à¥€ और à¤à¤¾à¤°à¤¤ के रेल मंतà¥à¤°à¥€ सहित कई गणमानà¥à¤¯ वà¥à¤¯à¤•à¥à¤¤à¤¿ उपसà¥à¤¥à¤¿à¤¤ थे. इससे पहले पà¥à¤°à¤§à¤¾à¤¨à¤®à¤‚तà¥à¤°à¥€ ने टà¥à¤°à¥‡à¤¨ के कोच में सà¥à¤•ूली बचà¥à¤šà¥‹à¤‚ से बातचीत की थी. उनà¥à¤¹à¥‹à¤‚ने डà¥à¤°à¤¾à¤‡à¤µà¤¿à¤‚ग कैब के कà¥à¤°à¥‚ मेंबरà¥à¤¸ से à¤à¥€ बातचीत की. वंदे à¤à¤¾à¤°à¤¤ à¤à¤•à¥à¤¸à¤ªà¥à¤°à¥‡à¤¸ के बारे में à¤à¤• लघॠफिलà¥à¤® à¤à¥€ दिखाई गई.
पà¥à¤°à¤§à¤¾à¤¨à¤®à¤‚तà¥à¤°à¥€ ने कहा कि मधà¥à¤¯ पà¥à¤°à¤¦à¥‡à¤¶ कई कà¥à¤·à¥‡à¤¤à¥à¤°à¥‹à¤‚ में बहà¥à¤¤ अचà¥à¤›à¤¾ काम कर रहा है और यह राजà¥à¤¯ विशेष रूप से कृषि, उदà¥à¤¯à¥‹à¤— और गरीबों के लिठआवास उपलबà¥à¤§ कराने में अचà¥à¤›à¤¾ है. उनà¥à¤¹à¥‹à¤‚ने कहा कि पहले पà¥à¤°à¤¦à¥‡à¤¶ को बीमारू के नाम से जाना जाता था, लेकिन आज यह इन सà¤à¥€ कà¥à¤·à¥‡à¤¤à¥à¤°à¥‹à¤‚ में अगà¥à¤°à¤£à¥€ है. उनà¥à¤¹à¥‹à¤‚ने कहा कि नई वंदे à¤à¤¾à¤°à¤¤ à¤à¤•à¥à¤¸à¤ªà¥à¤°à¥‡à¤¸ टà¥à¤°à¥‡à¤¨ इसी पà¥à¤°à¤¯à¤¾à¤¸ का à¤à¤• हिसà¥à¤¸à¤¾ है, और यह राजà¥à¤¯ में पेशेवरों, यà¥à¤µà¤¾à¤“ं और वà¥à¤¯à¤¾à¤ªà¤¾à¤°à¤¿à¤¯à¥‹à¤‚ के लिठनई सà¥à¤µà¤¿à¤§à¤¾à¤à¤‚ लाà¤à¤—ी. à¤à¤¾à¤°à¤¤ अब नठदृषà¥à¤Ÿà¤¿à¤•ोण के साथ, नठविचारों और सोच के साथ काम कर रहा है. पिछले नौ वरà¥à¤·à¥‹à¤‚ से हमारा लकà¥à¤·à¥à¤¯ à¤à¤¾à¤°à¤¤à¥€à¤¯ रेलवे को दà¥à¤¨à¤¿à¤¯à¤¾ का सबसे अचà¥à¤›à¤¾ नेटवरà¥à¤• बनाने का रहा है.
पहले की सरकारों ने देश के मतदाताओं को खà¥à¤¶ करने की नीति का पालन किया था, बजाय इसके कि देश के लिठसबसे अचà¥à¤›à¤¾ कà¥à¤¯à¤¾ था, उनà¥à¤¹à¥‡à¤‚ वह दिया जो वे चाहते थे. हम इस बात पर धà¥à¤¯à¤¾à¤¨ दे रहे हैं कि लोग कà¥à¤¯à¤¾ चाहते हैं और साथ ही गरीब और मधà¥à¤¯à¤® वरà¥à¤— की जरूरतों को à¤à¥€ धà¥à¤¯à¤¾à¤¨ में रख रहे हैं. हमारी सरकार हर à¤à¤¾à¤°à¤¤à¥€à¤¯ परिवार के कलà¥à¤¯à¤¾à¤£ और संतà¥à¤·à¥à¤Ÿà¤¿ के लिठकाम कर रही है.
हर à¤à¤¾à¤°à¤¤à¥€à¤¯ मोदी का सà¥à¤°à¤•à¥à¤·à¤¾ कवज
मोदी ने कहा कि जब यह कारà¥à¤¯à¤•à¥à¤°à¤® तय हà¥à¤† तो उनà¥à¤¹à¥‡à¤‚ बताया गया कि à¤à¤• अपà¥à¤°à¥ˆà¤² को कारà¥à¤¯à¤•à¥à¤°à¤® है. मैंने कहा 1 अपà¥à¤°à¥ˆà¤² कà¥à¤¯à¥‹à¤‚ रखा है? जब अखबार में खबर आती है कि मोदी 1 अपà¥à¤°à¥ˆà¤² को हरी à¤à¤‚डी दिखाने जा रहे हैं तो हमारे विरोधी (कांगà¥à¤°à¥‡à¤¸) के मितà¥à¤° कहेंगे कि मोदी अपà¥à¤°à¥ˆà¤² फूल डे बना रहे हैं.
उनà¥à¤¹à¥‹à¤‚ने कहा कि देश में विकास के लिठहो रहे पà¥à¤°à¤¯à¤¾à¤¸à¥‹à¤‚ के बीच मैं आपसे à¤à¤• बात कहना चाहता हूं. 2014 से देश में कà¥à¤› लोग मोदी की छवि खराब करने पर आमादा हैं. इसके लिठसंकलà¥à¤ª à¤à¥€ घोषित कर दिया गया है. इन लोगों ने तरह-तरह के लोगों को रिशà¥à¤µà¤¤ दी है. वह खà¥à¤¦ मोरà¥à¤šà¤¾ संà¤à¤¾à¤²à¥‡ हà¥à¤ हैं. कà¥à¤› लोग उनका समरà¥à¤¥à¤¨ करने के लिठदेश के अंदर हैं तो कà¥à¤› बाहर बैठकर अपना काम कर रहे हैं. वे लगातार किसी तरह मोदी की छवि खराब करने की कोशिश करते रहे हैं. आज हर à¤à¤¾à¤°à¤¤à¥€à¤¯ मोदी का सà¥à¤°à¤•à¥à¤·à¤¾ कवच है, इसलिठये लोग बौखलाठहà¥à¤ हैं. नà¤-नठहथकंडे अपना रहे हैं.
6000 रेलवे सà¥à¤Ÿà¥‡à¤¶à¤¨ वाईफाई से लैस
मोदी ने कहा कि हमारी सरकार के सतà¥à¤¤à¤¾ में आने तक नॉरà¥à¤¥ ईसà¥à¤Ÿ को रेलवे से नहीं जोड़ा गया था. हमने इसे रेलवे से जोड़ने के बाद, रेलवे को पà¥à¤¨à¤°à¥à¤œà¥€à¤µà¤¿à¤¤ किया और कारीगरों के कपड़े, कलाकृतियों, पेंटिंग और बरà¥à¤¤à¤¨à¥‹à¤‚ की बिकà¥à¤°à¥€ के लिठरेलवे सà¥à¤Ÿà¥‡à¤¶à¤¨à¥‹à¤‚ पर 600 से अधिक आउटलेट खोले. हमने “वन सà¥à¤Ÿà¥‡à¤¶à¤¨-वन पà¥à¤°à¥‹à¤¡à¤•à¥à¤Ÿ” योजना à¤à¥€ लागू की, जिसका लाठआज लाखों लोगों को मिल रहा है. रेलवे सà¥à¤Ÿà¥‡à¤¶à¤¨à¥‹à¤‚ का आधà¥à¤¨à¤¿à¤•ीकरण किया गया है, और छह हजार रेलवे सà¥à¤Ÿà¥‡à¤¶à¤¨ अब वाईफाई और सीसीटीवी से लैस हैं. वंदे à¤à¤¾à¤°à¤¤ टà¥à¤°à¥‡à¤¨à¥‡à¤‚ पूरे à¤à¤¾à¤°à¤¤ में à¤à¤• बड़ी सफलता रही हैं, और हर जगह उनकी मांग बढ़ रही है.
पà¥à¤°à¤§à¤¾à¤¨ मंतà¥à¤°à¥€ ने कहा कि à¤à¤¾à¤°à¤¤ के 11 राजà¥à¤¯à¥‹à¤‚ में रेलवे पटरियों का 100% विदà¥à¤¯à¥à¤¤à¥€à¤•रण किया गया है, और विदà¥à¤¯à¥à¤¤à¥€à¤•रण की गति 2014 से पहले 600 किमी पà¥à¤°à¤¤à¤¿ वरà¥à¤· से बढ़कर 6000 किमी पà¥à¤°à¤¤à¤¿ वरà¥à¤· हो गई है.