Extra Income: Ideas and Tips for Increasing Your Earnings

झारखंड में प्‍याज की कीमत एक सप्‍ताह में डबल हो गए, जानें कब घटेंगे दाम

झारखंड में प्‍याज की कीमत एक सप्‍ताह में दोगुने हुए, जानें कब तक रूलाएगी

Jharkhand Onion Price: देश के साथ झारखंड में भी प्याज की कीमतें रुलाना शुरू कर दिया है. नवरात्र के बाद अचानक से कीमत में तेजी से बढ रही हैं. सिर्फ एक सप्‍ताह में प्याज की कीमत दोगुनी हो गई है. राजधानी में लाल प्याज और सफेद प्याज की कीमत अलग-अलग है. प्‍याज की बढती कीमतों पर झारखंड के प्‍याज करोबारी क्‍या बहते हैं, आइए जानते हैं.

30 रुपये में बिकने वाली प्‍याज 60 रुपये प्रति किलो हो गई

प्याज की कीमत बढ़ने से आम आदमी के रसोई का बजट बिगड़ गया है. वहीं, नवरात्र के समय राजधानी के खुदरा बाजार में प्याज 30 से 35 रुपये किलो बिक रहा था, जबकि अब 60 से 65 रुपये किलो खुदरा बाजार में बिक रहा है.

रांची के थोक बाजार में प्याज की कीमत नवरात्र के समय 20 से 25 रुपये किलो थी, जो अब 45 से 50 रुपये किलो हो गई है. प्‍याज करोबारियों के अनुसार प्याज की कीमत नवंबर महीने के अंत तक थोक बाजार में 60-70 रुपये किलो तक जा सकती है. खुदरा बाजार में प्याज 80-90 रुपये किलो तक बिक सकता है.

हालांकि, थोक मंडी में देश की राजधानी दिल्ली और पड़ोसी राज्य पटना से रांची में प्याज की कीमत 5 रुपये कम है. दिल्ली और पटना की थोक मंडी में प्याज लगभग 50-55 रुपये किलो बिक रही है, जबकि शुक्रवार को रांची के थोक बाजार में प्याज 43-50 रुपये किलो पर खोला गया.

झारखंड में प्‍याज के दाम क्‍यों बढ गए

राजधानी में लाल प्याज और सफेद प्याज की कीमत अलग-अलग है. लाल प्याज खुदरा बाजार में 65 रुपये किलो और सफेद प्याज 60 रुपये किलो बिक रहा है. रांची में महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान से प्याज आयात की जाती है.

READ:  गदर 2 देखने के बाद बड़ी बात बोल गए हेमंत सोरेन

सबसे अधिक प्याज महाराष्ट्र से आयात की जाती है, लेकिन महाराष्ट्र में असमय वर्षा होने से प्याज की फसल खराब हो गई है. अब नवंबर महीने के अंत में राजस्थान से नई प्याज आने पर प्याज की कीमत में कमी आएगी.

कब तक कम होंगे बढते प्‍याज के दाम

पंडारा के थोक व्यापारियों ने बताया कि देशभर में प्याज की कीमत एक सप्ताह में दोगुनी हो गई है, जिसे देखते हुए भारत सरकार ने अफगानिस्तान से अमृतसर की मंडी में 10 गाड़ी प्याज मंगाई है. इसकी कीमत 45 से 50 रुपये किलो थोक मंडी है.

पंडरा आलू-प्याज थोक विक्रेता संघ के अध्यक्ष मदन प्रसाद ने बताया कि एक माह के बाद बाजार में नई प्याज आते ही कीमत में तेजी से कमी आएगी. नवरात्र समाप्त होते ही मांग बढ़ने से प्याज की कीमत में उछाल आई है.

रांची ही नहीं बल्कि पूरे देश में प्याज की कीमत बढ़ी है. जबतक बाजार में नई प्याज की फसल नहीं पहुंचती है, तब तक प्याज की कीमत में उछाल देखने को मिलेगा. झारखंड में प्याज की खेती होने से झारखंड में प्याज की कीमत अधिक नहीं बढ़ेगी.

रोहित कुमार, सचिव, आलू-प्याज थोक विक्रेता संघ पंडरा

आलू की कीमत में दो रुपये की कमी

शुक्रवार को रांची के थोक मंडी पंडरा बाजार में आलू कीमत में दो रुपये की गिरावट आई है. थोक बाजार में शुक्रवार को सफेद आलू 10.50 पैसे और लाल आलू 11 रुपये किलो पर खुला है, जबकि गुरुवार को सफेद आलू 12.50 पैसा और लाल आलू 13 रुपये किलो पर खुला था. वहीं खुदरा बाजार में सफेद आलू 17 से 18 रुपये किलो और लाल आलू 18 से 19 रुपये किलो बिक रहा है.

पिछले 10 सालों से रांची में डिजिटल मीडिया से जुड़ाव रहा है. Website Designing, Content Writing, SEO और Social Media Marketing के बदलते नए तकनीकों में दिलचस्‍पी है.

Sharing Is Caring:

Leave a Reply

%d bloggers like this: