New Delhi: नेपाल में आई भूकंप की तबाही को लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, “…भारत नेपाल के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है और हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है. हमारी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं और हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं.”
देर रात नेपाल में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए हैं. इस घटना में अभी तक 130 लोगों से ज्यादा की मौत हो गई है. कई लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है. वहीं दर्जनों लोग अब भी मलबे में दबे हुए हैं. जिन्हें बाहर निकाला गया है.

भूंकप के राहत में भारत नेपाल की करेगा मदद
नेपाल में आया भूकंप बहुत तेज था. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.4 थी. धरती इतनी जोरदार थी कि नेपाल में कई मकान जमींदोज हो गए. भारी जान-माल का नुकसान हुआ है. बचाव और राहत कार्य जारी है. इस बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी संवेदना व्यक्त की है और हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.
शुक्रवार रात 11 बजकर 47 मिनट पर आए भूकंप का असर काठमांडू, इसके आसपास के जिलों और यहां तक कि पड़ोसी देश भारत की राजधानी नयी दिल्ली तक महसूस किया गया.
अधिकारियों ने बताया कि नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल ‘प्रचंड’ शनिवार सुबह मेडिकल टीम के साथ घटना स्थल रवाना हुए. उन्होंने बताया कि नेपाल सेना और नेपाल पुलिस को बचाव कार्य में लगाया गया है.
जजरकोट में कल रात आए भूकंप से के कारण काफी नुकसान हुआ है. भेरी अस्पताल, कोहलपुर मेडिकल कॉलेज, नेपालगंज सैन्य अस्पताल और पुलिस अस्पताल को भूकंप प्रभावितों के लिए समर्पित अस्पताल बनाया गया है.
नेपाल में सभी हेली-ऑपरेटरों को तैयार रहने के लिए कहा गया है और प्रभावित क्षेत्रों से घायलों को एयरलिफ्ट करने की सुविधा के लिए नियमित उड़ान आवाजाही निलंबित कर दी गई है. नेपालगंज हवाई अड्डे और सैन्य बैरक हेलीपैड पर एक एम्बुलेंस तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं.
