News Highlights
New Delhi: कोविड-19 से देश में छह और मौते दर्ज हुई हैं, इसके साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है. वहीं कोरोना के मरीजों की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. रविवार को मरीजों की संख्या 909 से बढ़कर 979 हो गई है. इनमें 48 मरीज विदेशी भी हैं. वहीं, राहत भरी खबर भी है कि कोरोना के 87 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं.
इसे भी पढ़ें: क्वारंटाइन के लिए भेजे गए 11 विदेशी मुसलमानों की कुंडली खंगालने में जुटी सीबीआई व एनआईए
देश में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 25
उधर, महाराष्ट्र और केरल दोनों ही राज्यों में कोविड-19 के मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ रही है. केरल में कोरोना के मरीजों की संख्या 174 तक पहुंच गई हैं. वहीं महाराष्ट्र में यह आंकड़ा 183 तक पहुंच गया है. हालांकि तकरीबन सभी राज्यों में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती दिखाई दे रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब देश के 27 राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है.
इसे भी पढ़ें: मस्जिद में रूके थे 11 विदेशी मुसलमान, पुलिस ने वीजा-पासपोर्ट जब्त कर कोरेन्टाइन के लिए भेजा
कोरोना के मरीजों की संख्या राज्यों में इस तरह से है-
अंडमान और निकोबार- 9, आंध्रप्रदेश में 14, बिहार-9, छत्तीसगढ़-6, दिल्ली – 38, गोवा -2, गुजरात-52, हरियाणा-19, हिमाचल प्रदेश-3, कर्नाटक- 76, केरल – 174, मध्यप्रदेश- 30, महाराष्ट्र- 183, मणिपुर-1, मिजोरम-1, ओडिशा-3, पुदुचेरी-1, पंजाब-38, राजस्थान-52, तमिलनाडु-36, तेलंगाना-56, चंडीगढ़-8, जम्मू और कश्मीर-31, लद्दाख-13, उत्तरप्रदेश में 54, उत्तराखंड -5, पश्चिम बंगाल-17 मामले की पुष्टि हो चुकी है. यानि देश में 931 मामले आ चुके हैं. इसके साथ देश में 48 विदेशी लोग भी हैं जो कोरोना से संक्रमित हैं.