JIO Cinema पर अभी आप टाटा आईपीएल का खूब मजा ले रहे हैं. अब आपका यह मजा कई गुणा बढने वाला है. आप इस बात से मायूस रहे होंगे कि इस साल 31 मार्च के बाद से डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) पर HBO के कंटेंट नहीं देख पा रहे थे. अब उनके लिए अच्छी खबर है. अब आप एचबीओ के प्रोग्राम बिना एक्स्ट्रा खर्च किये देख सकते हैं.
HBO का पॉपुलर कंटेंट जैसे- ‘हाउस ऑफ द ड्रैगन’ और ‘लास्ट ऑफ अस’ जैसे शो अब आप जियो सिनेमा पर इंजॉय कर सकते हैं. तो वाकई में जो भी लोग HBO का कंटेंट फिर से देखने के लिए इंतजार कर रहे हैं, उनके लिए गुड न्यूज है.
जियो सिनेमा अब HBO के साथ-साथ Warner का कंटेंट भी दर्शकों के लिए आ रहा है. सबकुछ देखा जा सकेगा जियो सिनेमा पर बिल्कुल बिना एक्स्ट्रा चार्ज के.
आईपीएल (IPL 2023) को ओटीटी (OTT) पर लाइव टेलिकास्ट कर रहे जियो सिनेमा (Jio Cinema) ऐप की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है. खबरों के अनुसार, रिलायंस की सब्सिडरी Viacom 18 ने HBO और Warner के साथ एक डील कर ली है.
जियो सिनेमा पर एचबीओ और वॉर्नर ब्रदर्स के कंटेंट
रॉयटर्स ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि Viacom 18 और वार्नर के साथ हुए समझौते के बाद एचबीओ और वॉर्नर ब्रदर्स का कंटेंट जियो सिनेमा ऐप पर उपलब्ध होगा. इस कंटेंट में पॉपुलर हैरी पॉटर सीरीज भी शामिल है.
एजेंसी ने दो सोर्सेज के हवाले से यह जानकारी दी है. सूत्रों ने यह नहीं बताया है कि डील कितने में फाइनल हुई. पहले सोर्स के मुताबिक, यह पार्टनरशिप एक्सक्लूसिव होगी यानी वार्नर का ज्यादातर कंटेंट भारत में अब जियो सिनेमा ऐप पर ही देखा जा सकेगा.
वार्नर इसे जियो के प्रतिद्वंदियों मसलन- प्राइम वीडियो, हॉटस्टार, नेटफ्लिक्स आदि से शेयर नहीं कर पाएगी. सोर्स के रॉयटर्स को बताया कि इस डील के बाद जियो सिनेमा ऐप भारत में एचबीओ और वार्नर के कंटेंट का ठिकाना बन जाएगा.
दोनों ही कंपनियों ने इस मामले में अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. कहा जा रहा है कि इस डील के बाद जियो सिनेमा ऐप पर हजारों घंटे का पॉपुलर कंटेंट आ सकता है, हालांकि इसकी टाइमलाइन का अभी पता नहीं है.
जियो सिनेमा ने हॉटस्टार को दूसरा झटका दिया है. पहले 2023 से 2027 तक के लिए आईपीएल के डिजिटल स्ट्रीमिंग अधिकार हासिल किए और अब एचबीओ का कंटेंट हॉटस्टार की जगह जियो सिनेमा पर दिखाई देगा.
गौरतलब है कि जियो सिनेमा ऐप तेजी से लोगों के बीच पॉपुलर हो रहा है. हाल में जियो ने बताया है कि मोबाइल और कनेक्टेड टीवी पर जियो-सिनेमा द्वारा की जा रही डिजिटल स्ट्रीमिंग, टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स के मुकाबले तीन गुना अधिक IPL दर्शकों तक पहुंच रही है.