Mumbai: एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर अपनी फोटोज फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं. अब अंकिता ने अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिन्हें बहुत पसंद किया जा रहा है. खास बात यह है कि उन्होंने बिना मेकअप और हेयर स्टाइल के यह फोटोशूट कराया है.
तस्वीरों में अंकिता शॉर्ट प्रिटेंड ड्रेस में नजर आ रही हैं जिसमें वह बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस लग रही हैं. उन्होंने इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते कैप्शन में लिखा, ”मैं ऑरिजल हूं और यह अपने आपमें परफैक्शन है. नो मेकअप और नो हेयर स्टाइल.” अंकिता की इन तस्वीरों को जमकर लाइक और शेयर किया जा रहा है. फैन्स कमेंट बॉक्स में अंकिता की खूब तारीफ कर रहे हैं.
हाल ही में अंकिता ने अपना एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह हनी सिंह के फर्स्ट किस सॉन्ग पर लिपसिंक के साथ गजब के एक्सप्रेंशंस देती नजर आई थीं. इससे पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर ट्रोल्स को करारा जवाब दिया था. दरअसल, यूजर्स ने कहा था कि अंकिता दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को भूल गई हैं और अब वह खुद की फोटोज और वीडियो शेयर करती हैं. सुशांत को लेकर कोई पोस्ट शेयर नहीं करती हैं.
इसपर जवाब देते हुए अंकिता ने लिखा था, ”मेरा काम ये नहीं कि मैं सबको पसंद आऊं, मेरा काम है खुद में रहना और इस बात को सही लोग समझ जाएंगे.”
वर्क फ्रंट की बात करें अंकिता पिछली बार फिल्म बागी 3 में नजर आई थीं. फिल्म में उन्होंने टाइगर श्रॉफ, श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख के साथ काम किया था.