New Delhi: दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को बताया कि निज़ामुद्दीन के आलमी मरकज़ में 36 घंटे का सघन अभियान चलाकर बुधवार सुबह चार बजे पूरी बिल्डिंग को ख़ाली करा लिया गया है.
उप मुख्यमंत्री ने बताया कि इस इमारत में कुल 2361 लोग निकाले गए हैं. इसमें से 617 को अस्पतालों में और बाकी को क्वारंटाइन में भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढ़ें: रांची के हिन्दपीढ़ी पहुंच कर कोरोना संक्रमित महिला के संपर्क में आने वालों का पता कर रही है टीम
मरकज में 36 घंटे ऑपरेशन
सिसोदिया के अनुसार करीब 36 घंटे के इस ऑपरेशन में मेडिकल स्टाफ, प्रशासन, पुलिस, डीटीसी स्टाफ सबने मिलकर और अपनी जान जोखिम में डालकर काम किया.
उन्होंने कहा कि इस काम के लिए सबको दिल से सलाम.
इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस के खिलाफ जंग के लिए आगे आई बॉलीवुड एक्ट्रेस, पीएम केयर्स फंड में किया सहयोग
उन्होंने कहा कि लोगों की लिस्ट बनाकर उनके फोन नंबर लेकर पुलिस को दे दिए गए हैं. पुलिस की साइबर सेल इन सबके नंबरों की जांच करेगी और देखेगी कि ये किस-किस से मिले हैं और किससे मिल रहे हैं.