Ranchi: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) विपक्षी दलों को एकजुट करने के उद्देश्य से बुधवार की शाम रांची पहुंचे. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. बिहार के मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम का स्वागत करने झारखंड के मंत्री मिथिलेश ठाकुर और मंत्री सत्यानंद भोक्ता एयरपोर्ट पर पहुंचे. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो भी मौजूद थे.
इसके बाद नीतीश कुमार ने हेमंत सोरेन से मुलाकात की. मुलाकात के बाद दोनों ने संयुक्त रूप से कांके स्थित सीएमओ कार्यालय में पत्रकार वार्ता किया. हेमंत सोरेन ने कहा कि जो राजनीतिक विचार है उसे एक करने के लिए फिर से एकजुट होकर बैठना पड़ेगा. सभी लोगों के विचारों को कैसे एक समान बनाएं इस विषय को आगे बढ़ाएंगे.
मिशन 2024 के लिए मिलकर चलेंगे
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार हमारे अभिभावक जैसे हैं. साथ ही नई पीढ़ी के राजनीतिक सिपाही हैं. इनसे हमें बहुत कुछ सीखना है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम सभी एकजुट हैं और एक साथ चलेंगे. देश में विपक्ष के अधिकांश लोग साथ हो जाएं यही प्रयास हो रहा है. लोकसभा का परिणाम देखिएगा, देश का इतिहास बदलेगा. देश में एकतरफा काम हो रहा है, केवल अपनी कही जा रही है, विपक्ष की नहीं सुनी जा रही है. दोनों राज्य एक हैं. हम सभी को एक होकर झारखंड और बिहार का विकास करना है. देश के विकास के लिए काम करना है.
उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन से उनका पुराना संबंध रहा है. पहली बार वे मुख्यमंत्री बने थे तो गुरु जी का भी सहयोग था. हमारा संबंध पहले से ही ठीक रहा है. नीतीश ने कहा कि हमारा पूरा विश्वास है कि पूरे देश में विपक्ष के अधिकांश लोगों की एकजुटता हो जायेगी. मिशन 2024 के लिए मिलकर चलेंगे. हम लोग एकजुट होकर देश में भाईचारे का संदेश दे रहे हैं. सबको मिलकर एकजुट होकर चलना पड़ेगा तभी देश आगे बढ़ेगा.
इस मौके पर बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष ललन सिंह, मंत्री संजय झा, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, प्रदेश जेडीयू अध्यक्ष खीरू महतो, महासचिव श्रवण कुमार सहित जदयू के कई नेता मौजूद थे.
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों को एक मंच पर लाने की पहल की जा रही है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने इसकी पहल शुरू कर दी है। इसको लेकर उन्होंने कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के साथ गैर भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से भी मुलाकात की है। इसी सिलसिले में बुधवार को नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव रांची पहुंचे।
1 thought on “नीतीश कुमार और हेमंत सोरेन ने विपक्षी एकजुटता का दिया संदेश”