Ranchi: झारखंड के प्रशासनिक महकमा में बड़ा बदलाव किया गया है. यहां के डीजीपी बदल दिए गए हैं. एमवी राव को डीजीपी पद से हटाकर नीरज सिन्हा को इस पद की जिम्मदारी सौंपी गई है. इसके पहले नीरज सिन्हा एंटी करप्शन ब्यूरो के महानिदेशक पद पर कार्यरत थे. नीरज सिन्हा 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं.
इस बदलाव को लेकर झारखंड सरकार के गृह, कारा एवं आपदा विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है.
नीरज सिन्हा को राज्य सरकार ने नियमित डीजीपी बनाया है. 15 मार्च 2020 को राज्य सरकार ने एमवी राव को प्रभारी डीजीपी बनाया था. लेकिन तकनीकी कारणों से उन्हें सरकार नियमित डीजीपी नहीं बना पाई थी. नीरज सिन्हा वर्तमान में जैप डीजी थे, वहीं एसीबी डीजी का प्रभार भी उनके जिम्मे था.
नीरज सिन्हा का यूपीएससी के पैनल में था नाम
यूपीएससी के पैनल में वरीय अधिकारियों में नीरज सिन्हा का नाम था. लेकिन मार्च 2020 में पैनल से बाहर वरीयता में पांचवें क्रम में रहे एमवी राव को सरकार ने प्रभारी डीजीपी बनाया था. राज्य सरकार बाद में यूपीएससी गयी थी लेकिन यूपीएससी ने पैनल भेजने से इनकार कर दिया था. एमवी राव अब अपने मूल पद डीजी होमगार्ड में पदस्थापित रहेंगे.
1 thought on “झारखंड के नए डीजीपी बनाए गए आईपीएस नीरज सिन्हा, जानें एमवी राव कहां पदस्थापित रहेंगे?”