Ranchi: शनिवार को रांची प्रेस क्लब में एनआईआईएलएम यूनिवर्सिटी (कैथल हरियाणा) के कुलपति प्रोफेसर शमीम अहमद ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए बताया कि आई आई एल एम न सिर्फ बच्चों को किताबी शिक्षा देगी दे रही है बल्कि प्रैक्टिकल के माध्यम से उन्हें आने वाले भविष्य के लिए भी तैयार कर रही है.
यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर ने कहा कि आज भारत सरकार शिक्षा नीति में कई सारे बदलाव किए हैं इन्हीं बदलाव के आधार पर यूनिवर्सिटी ने अपने कोर्स को तैयार किया है, ताकि यहां शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्र किताबी ग्रान के साथ प्रैक्टिकल में भी दक्षता हासिल कर बिना किसी परेशानी के नौकरी के लिए तैयार हो जाएं.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश के छात्रों को जॉब सीकर से जॉब क्रिएटर बनने पर विशेष जोर दिया है ताकि भारत आने वाले समय में विश्व गुरु के तौर पर पूरे विश्व में एक कीर्तिमान स्थापित कर सकें.
यूनिवर्सिटी ने अपने सभी कोर्स के की विस्तृत जानकारी एक प्रेजेंटेशन के माध्यम से मीडिया के समक्ष रखा.
आज के प्रेस वार्ता में यूनिवर्सिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री राजेश दलाल, मेंबर ऑफ अकैडमिक कौंसिल NIILM यूनिवर्सिटी डॉ अनिल कुमार, डायरेक्ट रीजनल ईस्ट श्री अशोक कुमार, डायरेक्टर नीतू सिंह, डायरेक्टर एच आर मोहम्मद इबरार, अस्सिस्टेंट प्रोफेसर इंजीनियर सतीश, श्री रंजीत कुमार, श्री रितेश कुमार, बिरसा मुंडा अर्चरी कोच श्री प्रकाश राम, श्री शिशिर महतो एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.