Ranchi: हेमंत सोरेन की सरकार वित्तीय कुप्रबंधन एवं कुव्यवस्था के कारण चल नहीं पा रही है. पूर्वाग्रह से ग्रसित यह सरकार दिशाहीनता कि शिकार है,यह बात भाजपा प्रवक्ता अविनेश कुमार सिंह ने प्रदेश कांग्रेस के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कही.
उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सरकार पर जितने आरोप लगाए हैं वह सब शत प्रतिशत सही है, कांग्रेस पार्टी को उसका जवाब देना चाहिये.
कहा कि भाजपा भाजपा सरकार के विकासशील उपायों के कारण झारखंड का खजाना लगातार पांच वर्षों तक समृद्ध था और अच्छी स्थिति में रहा पर इस सरकार के पास ना कोई नीतिगत निर्णय लेने की क्षमता है ओर ना इच्छा शक्ति है इसके कारण यह सरकार आर्थिक मोर्चे पर बिल्कुल विफल है.
वर्तमान झारखंड सरकार कांग्रेस की कूटनीति से एवं हेमंत सरकार के लूट नीति से त्राहि-त्राहि कर रही है. राज्य की आर्थिक स्थिति आज बिल्कुल चरमरा चुकी है. इसके पीछे खनिज संपदा की धड़ल्ले से लूट भी एक बड़ा कारण है. इस सरकार ने अपनी लूट नीति के कारण ही झारखंड के राजस्व एवं रोजगार की भारी क्षति की है. हेमंत सोरेन सरकार हर बात पर केंद्र सरकार पर दोषारोपण करती है तथा विधवा विलाप करती रहती है.