New Year Events in Ranchi: पतरातू वैली के एलेक्सा रिसॉर्ट में क्रिसमस और न्यू इयर 2023 के लिए है खास इंतजाम
New Year Events in Ranchi: नए साल के जश्न के मौके पर आजकल इंडिया में रेव पार्टी का चलन हो चला है. ऐसे में Ranchi new year party 2023 को स्पेशल करने की तैयारी की जा रही है. कांके रिसॉर्ट, होटल रेडिसन ब्लू के 31st night celebration से अलग नेचर के बीच आप पतरातू रिसॉर्ट में अपना New Year Destination तय कर सकते हैं. यहां कैसे आपके लिए खास तैयारी की जा रही है. यही आप यहां पूरे वीडियो के जरिए जानेंगे.
तरातू वैली अपनी प्राकृतिक नजारों के कारण पूरी दुनिया में शुमार है. अब देश ही नहीं परदेश के पर्यटक आने लगे हैं. एक बेहतर टूरिज्म स्पॉट के तौर पर अपनी खूबसूरत नजारों और सेहतमंद आबोहवा के कारण शुमार हो रहा है.
बुंडू बांस क्लस्टर का जिक्र रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में की। पीएम मोदी ने कहा कि देश के अनेक क्षेत्र में बांस से अनेक सुन्दर और उपयोगी चीजें बनाई जाती हैं। विशेष रूप से आदिवासी क्षेत्रों में बांस के कुशल कारीगर व कलाकार हैं। बुंडू बांस क्लस्टर का उदाहरण देते हुए कहा कि यहां के लोग बांस से खूबसूरत कपड़े और सजावट की चीजें भी बनाते हैं। इससे आदिवासी महिलाओं को रोजगार भी मिल रहा है और उनके हुनर को पहचान भी मिल रही है। दरअसल, यहां शिविका शिल्प कला सहकारी सहयोग समिति लिमिटेड के सहयोग से संचालित बांस क्लस्टर में स्थानीय बॉसमहली जाति के कारीगरों द्वारा बांस से नई-नई वस्तुएं बनाते हैं।
पतरातू वैली अपनी प्राकृतिक नजारों के कारण पूरी दुनिया में शुमार है. अब देश ही नहीं परदेश के पर्यटक आने लगे हैं. एक बेहतर टूरिज्म स्पॉट के तौर पर अपनी खूबसूरत नजारों और सेहतमंद आबोहवा के कारण शुमार हो रहा है.
इन सब के बीच पतरातू वैली के करीब एलेक्सा रिजॉर्ट में हर तरह के टूरिस्ट को अपनी बेहतर सेवाओं और लग्जरी सुविधाओं से आकर्षित कर रहा है. यहां से पूरा पतरातू वैली के साथ खूबसूरत पहाडियों का नजारा देखने को मिलता है. यहां आने वाले पर्यटक खूबसूरत वादियों के साथ लग्जरी सेवाओं की तारीफ करते नहीं थकते.
हेमंत सोरेन झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष और झारखंड के मुख्यमंत्री हैं.
बुंडू बांस क्लस्टर का जिक्र रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में की। पीएम मोदी ने कहा कि देश के अनेक क्षेत्र में बांस से अनेक सुन्दर और उपयोगी चीजें बनाई जाती हैं। विशेष रूप से आदिवासी क्षेत्रों में बांस के कुशल कारीगर व कलाकार हैं। बुंडू बांस क्लस्टर का उदाहरण देते हुए कहा कि यहां के लोग बांस से खूबसूरत कपड़े और सजावट की चीजें भी बनाते हैं। इससे आदिवासी महिलाओं को रोजगार भी मिल रहा है और उनके हुनर को पहचान भी मिल रही है। दरअसल, यहां शिविका शिल्प कला सहकारी सहयोग समिति लिमिटेड के सहयोग से संचालित बांस क्लस्टर में स्थानीय बॉसमहली जाति के कारीगरों द्वारा बांस से नई-नई वस्तुएं बनाते हैं।
पतरातू वैली अपनी प्राकृतिक नजारों के कारण पूरी दुनिया में शुमार है. अब देश ही नहीं परदेश के पर्यटक आने लगे हैं. एक बेहतर टूरिज्म स्पॉट के तौर पर अपनी खूबसूरत नजारों और सेहतमंद आबोहवा के कारण शुमार हो रहा है.
इन सब के बीच पतरातू वैली के करीब एलेक्सा रिजॉर्ट में हर तरह के टूरिस्ट को अपनी बेहतर सेवाओं और लग्जरी सुविधाओं से आकर्षित कर रहा है. यहां से पूरा पतरातू वैली के साथ खूबसूरत पहाडियों का नजारा देखने को मिलता है. यहां आने वाले पर्यटक खूबसूरत वादियों के साथ लग्जरी सेवाओं की तारीफ करते नहीं थकते.
झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस से राजभवन में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में 40 सदस्य सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की.
इस दौरान झारखंड हाईकोर्ट के फैसले के बाद नियोजन नीति पर युवाओं के भविष्य को लेकर चिंता व्यक्त की. इस दौरान मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा को छोड़कर आजसू समेत सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधि राज्यपाल से मिले.
इन सब के बीच पतरातू वैली के करीब एलेक्सा रिजॉर्ट में हर तरह के टूरिस्ट को अपनी बेहतर सेवाओं और लग्जरी सुविधाओं से आकर्षित कर रहा है. यहां से पूरा पतरातू वैली के साथ खूबसूरत पहाडियों का नजारा देखने को मिलता है. यहां आने वाले पर्यटक खूबसूरत वादियों के साथ लग्जरी सेवाओं की तारीफ करते नहीं थकते.