Extra Income: Ideas and Tips for Increasing Your Earnings

New Year Events in Ranchi: पतरातू वैली के एलेक्‍सा रिसॉर्ट में क्रिसमस और न्‍यू ईयर 2023 के लिए है खास इंतजाम

New Year Events in Ranchi: पतरातू वैली के एलेक्‍सा रिसॉर्ट में क्रिसमस और न्‍यू इयर 2023 के लिए है खास इंतजाम

New Year Events in Ranchi: नए साल के जश्‍न के मौके पर आजकल इंडिया में रेव पार्टी का चलन हो चला है. ऐसे में Ranchi new year party 2023 को स्‍पेशल करने की तैयारी की जा रही है. कांके रिसॉर्ट, होटल रेडिसन ब्‍लू के 31st night celebration से अलग नेचर के बीच आप पतरातू रिसॉर्ट में अपना New Year Destination तय कर सकते हैं. यहां कैसे आपके लिए खास तैयारी की जा रही है. यही आप यहां पूरे वीडियो के जरिए जानेंगे.

तरातू वैली अपनी प्राकृतिक नजारों के कारण पूरी दुनिया में शुमार है. अब देश ही नहीं परदेश के पर्यटक आने लगे हैं. एक बेहतर टूरिज्‍म स्‍पॉट के तौर पर अपनी खूबसूरत नजारों और सेहतमंद आबोहवा के कारण शुमार हो रहा है.

[fwduvp preset_id=”Local Khabar” playlist_id=”Self Hosted Videos” start_at_playlist=”” start_at_video=””]

इन सब के बीच पतरातू वैली के करीब एलेक्‍सा रिजॉर्ट में हर तरह के टूरिस्‍ट को अपनी बेहतर सेवाओं और लग्‍जरी सुविधाओं से आकर्षित कर रहा है. यहां से पूरा पतरातू वैली के साथ खूबसूरत पहाडियों का नजारा देखने को मिलता है. यहां आने वाले पर्यटक खूबसूरत वादियों के साथ लग्‍जरी सेवाओं की तारीफ करते नहीं थकते.

पिछले 10 सालों से रांची में डिजिटल मीडिया से जुड़ाव रहा है. Website Designing, Content Writing, SEO और Social Media Marketing के बदलते नए तकनीकों में दिलचस्‍पी है.

Sharing Is Caring:

Leave a Reply