Ranchi: रोटरी रांची साउथ का इंस्टालेशन और वृक्षारोपण कार्यक्रम टॉरियन वर्ल्ड स्कूल रांची में आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर बीएयू के सीईओ सिद्धार्थ जैसवाल खास तौर पर मौजूद रहे.
कार्यक्रम की शुरुआत रोटरी रांची साउथ के अध्यक्ष रथीन भद्रा ने नेशनल एंथम से किया. इस कार्यक्रम का मंच संचालन निर्मल तिग्गा और पिंकी तिग्गा ने किया.
मौके पर अध्यक्ष रथीन भद्रा ने गेस्ट ऑफ ऑनर संदीप मुंजाल का स्वागत किया और परिचय कराया. नए अध्यक्ष रोटेरियन रथीन भद्रा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि इस जिम्मेदारी के लिये और आने वाले साल में कई नए कामो को करते हुए क्लब को नई उच्चाई पर पहुंचाने के काम पर फोकस होगा. उन्होंने आपनी टीम 21-22 को सब के सामने इंट्रोड्यूस किया और संदीप मुंजाल ने रोटरी पिन लगा कर सभी मेंबर को इनस्टॉल किया.

मेंबर के लिस्ट इस प्रकार है:-
New BOD Members.
1.President Elect- Rtn.Rathin Bhadra
2.Vice President- Rtn.Sushil Choudhary
3.Secretary Elect-
Rtn. N.Tigga
4.Treasurer
Rtn.Raja Bagchi
5.Joint Secretary
Rtn.Dr.Arvind Kumar
6. lPP
Rtn.Rathin Bhadra
7.Sergent at Arms
Rtn.Sunil Singh
8.Director membership-
Rtn. Santosh Jaishwal
9.Director Club Administration-
Rtn.Sushmita Das
10.Director Service Pro.
Rtn.S.K.Giri
12. Director Foundation-
Rtn.Rtn.Sanjay
Shrivastav
13.Director Training-
Rtn. P. S Ghosh
14.Director Internet Com.
Rtn. Arun Sinha
15.Director Public Image-
Rtn. Manoj Pandey
16.Director Youth Service
Rtn. Shubhash Kumar
17.Director Women Empowerment / Maternal & Child Health-
Rtn.Dr.Sachi Kumari
कार्यक्रम के गेस्ट ऑफ ऑनर सिद्धार्थ जैसवाल ने ऑर्गेनिक खेती का महत्व बताया. उन्होंने बताया कि कैसे लोकल सीड्स से पौस्टिक आहार का उपजाऊ कर रहे है. उन्होंने कई गुर शिक्षा पौधा रोपण का दिया कई भ्रांतियों को सही किया और सही तकनीक के बारे में बताया.

अध्यक्ष रथीन भद्रा ने मोमेंटो दे कर गेस्ट ऑफ ऑनर सिद्धार्थ जैसवाल को सम्मानित किया.