News Highlights
TATA Motors ने अपनी अपकमिंग Micro SUV Punch की कुछ नई तस्वीरें जारी की है. इस बार कंपनी ने इसके एक्सटीरियर की हर एंगल से झलक दिखाई है. इसे आने वाले कुछ महीनों में लॉन्च किया जाएगा.
टाटा पंच (TATA Punch) के पीछे वाले हिस्से का डिजाइन नेक्सन से इंस्पायर्ड है. इसमें नेक्सन कार की तरह ट्राय-एरो एलईडी टेललाइटें और उसी स्टाइल वाला बूट दिया गया है. इसमें बंपर पर भारी मात्रा में क्लेडिंग का इस्तेमाल हुआ है जिससे इसका बंपर काफी ऊंचा नजर आता है. फोटोज में इसके इंटीग्रेटेड रियर स्पॉइलर और छोटी रियर विंडस्क्रीन की भी झलक देखी जा सकती है.
साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहां पर भी बॉडी क्लेडिंग दी गई है. इसमें ड्यूल-टोन अलॉय व्हील, सी पिलर माउंटेड डोर हैंडल्स और रूफ रेल्स के साथ रेक्ड रूफलाइन दी गई है जो इसे बॉक्सी स्टाइल देती है.

हैरियर और सफारी की तरह स्प्लिट हेडलैंप सेटअप
इसका फ्रंट लुक कंपनी ने इसके नाम की जानकारी देते वक्त ही दिखा दिया था. आगे की तरफ इसमें हैरियर और सफारी की तरह स्प्लिट हेडलैंप सेटअप दिया गया है. इसकी ग्रिल नेक्सन जैसी है. तस्वीर में इसे थ्री-टोन कलर दिए गए हैं जिनमें ब्लू एक्सटीरियर, व्हाइट कलर की रूफ व आउट साइड रियर व्यू मिरर और बॉडी के चारों तरफ ब्लैक क्लेडिंग दी गई है.

TATA Punch के लग्जरी फीचर
टाटा पंच कार में फ्री स्टेंडिंग 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और अल्ट्रोज वाला सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जा सकता है. इसके अलावा इसमें ऑटोमेटिक एसी, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक हेडलैंप्स, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप जैसे फीचर भी दिए जाएंगे.
TATA Punch के सेफ्टी फीचर
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर मिलेंगे. इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल फीचर इसके टॉप वेरिएंट में ही दिया जा सकता है.

TATA Punch का इंजन और पावर
इसमें टियागो वाला 86पीएस 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है. इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस मिल सकती है. टाटा पंच में अल्ट्रोज वाला 110पीएस 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी दिया जा सकता है.
TATA Punch का मुकाबला
टाटा पंच की प्राइस 5.5 लाख से 8.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है. सेगमेंट में इस माइक्रो एसयूवी कार का कंपेरिजन महिंद्रा केयूवी100 एनएक्सटी, मारुति इग्निस और अपकमिंग हुंडई कैस्पर से होगा.