Ranchi: झामुमो केंद्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार रविवार को 22 जिलों के समिति का गठन किया है. इसमें रांची जिला अध्यक्ष के रूप में मुस्ताक आलम और सचिव हेमलाल मेहता-हेमू को चुना गया. इसके अलावा उपाध्यक्ष के पद पर बिरु उरांव-अश्विनी शर्मा व कोषाध्यक्ष नितीन अग्रवाल को बनाया गया. साथ ही खूंटी, रामगढ़, गुमला, लातेहार, गोड्डा,चतरा, हजारीबाग,बोकारो, धनबाद, साहेबगंज सहित अन्य 22 जिलों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष चुने गए. नवगठित जिला समिति के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि 10 दिनों के अंदर समितियों का पुनर्गठन करें.

