Munna Bhai New Movie Poster Launch: मुन्ना भाई की जादू की झप्पी और गांधीगीरी का पाठ पढ़ाने के बाद संजय दत्त और अरशद वारसी की जोड़ी फिर से बड़े परदे पर दिखेगी. वे मुन्ना भाई सीरीज की तीसरी मूवी (Munna Bhai 3) लेकर आने वाले हैं. इसका संकेत सोशल मीडिया पर एक पोस्टर के जरिए दिया गया है.
इस पोस्टर से तय हो गया है कि संजय दत्त और अरशद वारसी की मुन्ना और सर्किट की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर दिखने वाली है. इससे पहले ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ (Munna Bhai M.B.B.S) 2003 और ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ (Lage Raho Munna Bhai) साल 2006 में खूब वाहवाही लुटी थी. दोनों ही फिल्में सुपरहिट थी. मुन्ना भाई सीरीज की यह तीसरी फिल्म अब 17 साल बाद आने वाली है.
इन दोनों फिल्मों के मुख्य किरदार मुन्ना भाई और सर्किट थे. इनकी जोड़ी ने अपने बहुत फैन्स बनाए और अब, संजय दत्त के प्रोडक्शन हाउस ने इस हिट जोड़ी की अगली फिल्म का ऐलान भी कर दिया है. फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया गया है.
मुन्ना भाई और सर्किट की अपकमिंग मूवी का पहला पोस्टर जारी
संजय दत्त के प्रोडक्शन हाउस थ्री डाइमेंशन मोशन पिक्चर्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस फिल्म का पोस्टर शेयर किया है, जिसमें संजय दत्त और अरशद वारसी दोनों कैदी के कपड़ों में जेल की सलाखों के पीछे खड़े नजर आ रहे हैं.
ट्वीट में लिखा है, ‘आपके लिए लेकर आ रहे हैं संजय दत्त और अरशद वारसी की एपिक जोड़ी. हम सब इनका इंतजार कर रहे थे, लेकिन उनका इंतजार हमारे इंतजार से भी लंबा था.’
संजय दत्त और अरशद वारसी की नई फिल्म का नाम
इस फिल्म के प्रोड्यूसर संजय दत्त हैं, जबकि फिल्म को डायरेक्ट सिद्धांत सचदेव कर रहे हैं. फिल्म का पोस्टर काफी मजेदार नजर आ रहा है. जैसे की हमने बताया, संजय दत्त और अरशद वारसी दोनों कैदियों के कपड़ों में हैं और सलाखों के पीछे हैं.
हालांकि, फिल्म का टाइटल अभी तक फाइनल नहीं हुआ है. अब, जब पहला पोस्टर रिलीज हो चुका है, तो निश्चित तौर पर हम जल्द इस अपकमिंग मूवी को लेकर अहम जानकारियां जारी होने की उम्मीद करते हैं. अरशद वारसी और संजय दत्त को एक साथ फिर से देखने का उनके फैन्स का 17 साल का इंतजार अब खत्म होने वाला है.