New Delhi: टेलिकॉम सेक्टर के बाद अब रिलायंस इंडस्ट्रीज यानी आरआईएल रियल एस्टेट सेक्टर में भी जियो ब्रैंड का विस्तार करने जा रही है. जानकारी के मुताबिक रिलायंस मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में एक कमर्शल स्पेस का नाम ‘जियो वर्ल्ड सेंटर’ रखने जा रही है. यहां इंटरनैशनल कन्वेंशन सेंटर, होटल, कमर्शल ऑफिस, दो मॉल और दूसरे डिवेलपमेंट्स होंगे. इसमे एक लग्जरी मॉल होगा, जिसमें परफॉर्मिंग आर्ट थिएटर और छत पर ड्राइव-इन मूवी थिएटर बनाया जएगा. दूसरे मॉल का नाम मेकर्स मैक्सिटी दिया जाएगा, जो आरआईएल और मेकर ग्रुप का जॉइंट वेंचर है. इसमें टॉमी हिलफिगर, जारा, मैसिमो दुती और दूसरे प्रीमियम ब्रैंड्स के शोरूम होंगे. उन्होंने बताया कि दोनों मॉल अगले साल तक शुरू हो सकते हैं.
जानकारी के मुताबिक ‘जियो वर्ल्ड सेंटर’ लग्जरी मॉल में रिलायंस के साथ पार्टनरशिप करने वाले कई ग्लोबल ब्रैंड्स के शोरूम खुलेंगे. इनमें जेग्ना, कनाली, बोटेगा वेनेटा और अरमानी शामिल हैं. रिलायंस के साथ पार्टनरशिप नहीं करने वाले स्विट्जरलैंड के कई ब्रैंड्स और दूसरे टॉप ग्लोबल ब्रैंड्स के भी शोरूम यहां होंगे. रिलायंस लग्जरी मॉल एक जोन या पूरा एक फ्लोर अबू जानी, संदीप खोसला और राघवेंद्र राठौड़ जैसे इंडियन डिजाइनर्स को देने की योजना पर काम कर रहा है, जिससे दुनिया के सामने देश के टैलंट को दिखाया जा सके. आरआईएल ने पिछले कुछ सालों में जियो ब्रैंड के तहत कई प्रॉडक्ट और सर्विसेज को शामिल किया है, जिसमें फोन, डेटा सर्विस, जियोमनी वॉलिट, जियो सिनेमा, जियो टीवी प्रमुख हैं. अब कंपनी जियो वर्ल्ड के साथ इस ब्रैंड नेम का विस्तार रियल एस्टेट सेक्टर में भी कर रही है. रिलायंस एजियो ब्रैंड नाम से एक ऑनलाइन फैशन ई-कॉमर्स साइट भी ऑपरेट करती है.
आपको बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज की यूनिट रिलायंस रिटेल के पास 9,000 से ज्यादा स्टोर्स हैं. यह देश का सबसे बड़ा रिटेल नेटवर्क है. रिलांयस रिटेल के पास देश में 1.95 करोड़ वर्ग फुट स्पेस है, जहां वह अपने सुपरमार्केट्स और स्पेशिलटी स्टोर्स ऑपरेट करती है. आरआईएल की ही दूसरी यूनिट रिलायंस ब्रैंड के पास 40 से ज्यादा ग्लोबल ब्रैंड्स हैं.