Ranchi: राजधानी के हरमू , अरगोरा में रविवार को मदीरा लाउंज एंड बार का शुभारंभ हुआ. इसका उद्घाटन रांची के सांसद संजय सेठ के हाथों शाम 5 बजे तय था. लेकिन सांसद मौके पर नहीं पहुंचे. उनका काफी समय तक इंतजार किया गया. हालांकि संजय सेठ बार ओपनिंग कार्यक्रम में क्यों नहीं आये इसकी जानकारी नहीं दी गई.
जब रांची सांसद नहीं आये तब इस लाउंज एंड बार की शुरुआत मदिरा लाउंज एंड बार के संचालक अभिषेक आनंद व व्यवसाई राहुल राज द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर की गई.
यह प्रतिष्ठान हरमू स्थित सुनिता कांप्लेक्स में स्थित है. मदिरा लाउंज एंड बार की सेवा कितनी बेहतर है यह बात हम दावे के साथ नहीं कह सकते. इतना जरूर कह सकते हैं कि उद्घाटन के मौके पर आमंत्रित मीडिया कर्मियों को पानी तक नहीं पूछा गया.
हालांकि मदिरा लाउंज एंड बार के संचालक अभिषेक आनंद ने दावा किया कि मदिरा लाउंज एंड बार रांची का एकमात्र ऐसा ब्रांड है जिसकी शाखा विदेशो में है. यह लाउंज एंड बार सभी तरह के ग्राहकों का ख्याल रखने हुए बनाया गया है.
उन्होंने कहा कि यहाँ पर वेस्टर्न कल्चर्स की सारी डिसेज के साथ विभिन्न वेरायटीज की ड्रिंक्स उपलब्ध है. इस लाउंज एंड बार की एक अलग ही पहचान है जिसकी सारी सर्विसेज ग्राहकों को लुभा देगी. यहाँ पर भव्य पार्किंग के साथ ही अन्य सभी तरह की सुविधाए ग्राहकों के लिए उपलब्ध है. बताया गया कि कार्यक्रम में गायक एनी सिंह की टीम द्वारा लाइव परफॉरमेंस दिया गया जिसका शहरवासिओं ने जमकर लुत्फ़ उठाया.