News Highlights
Motihari: अब तक सुनने में आया था कि प्यार अंधा होता है लेकिन यहां तो यह कहावत चरितार्थ होती दिख रही है. एक हैरान कर देने वाली खबर मोतिहारी के अरेराज से सामने आई है.
पति और बच्चों के को छोड़कर फरार हो गई प्रेमी संग
यहां एक विवाहित महिला अपने पति और बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई. इसके बाद जब वह पकड़ी गई तो पति और अपने बच्चों को पहचानने से ही इनकार कर दिया.
महिला अपना नाम निशा कुमारी घर ग्राम गढ़वा थाना और पखनाहा बता रही थी. जबकि परिजन उसे फुलकुमारी देवी बता रहे थे.
पहचान के बाद भी पति संग जाने से इंकार
पूरे दिन थाने में इसे लेकर असमंजस की स्थिति बनी रही. शाम को महिला का आधार कार्ड और बैंक के थंब से पहचान किया गया और महिला नगर पंचायत के बहादुरपुर के विनय यादव की पत्नी फुलकुमारी देवी.
पहचान होने के बाद भी फुलकुमारी ने अपने पति के साथ जाने से इंकार कर दिया. उसने बताया कि वह अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती है. पति और बच्चों से उसे कोई लेनादेना नहीं है. पुलिस मामला दर्ज कर अब आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
2 thoughts on “3 बच्चों की मां प्रेमी के साथ फरार, पकड़े जाने पर पहचानने से किया इंकार”