दिल्ली के रामलीला मैदान में किसान महापंचायत आज, आसपास के रास्ते बंद
दिल्ली पुलिस ने रामलीला मैदान में आज (सोमवार) होने वाली संयुक्त किसान मोर्चा की महापंचायत के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं. इस महापंचायत में 15,000 से अधिक किसानों के पहुंचने की संभावना है. रामलीला मैदान के आसपास दिल्ली पुलिस के अलावा पैरा मिलिट्री के जवान तैनात हैं. यातायात पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे रामलीला मैदान के आसपास की सड़कों विशेष रूप से दिल्ली गेट से अजमेरी गेट चौक व जेएलएन मार्ग का इस्तेमाल करने से बचें. आम लोग भी रामलीला मैदान के आसपास की सड़कों का इस्तेमाल करने से परहेज करें. यातायात पुलिस ने कहा है कि बाराखंभा रोड से गुरु नानक चौक तक रणजीत सिंह फ्लाईओवर, मिंटो रोड से कमला बाजार व विवेकानंद मार्ग, जेएलएन मार्ग (दिल्ली गेट से गुरु नानक चौक), कमला मार्केट से गुरु नानक चौक तक, चमन लाल मार्ग, आसफ अली रोड की ओर अजमेरी गेट, पहाड़गज चौक, झंडेवालान, देशबंधु गुप्ता रोड से अजमेरी गेट तक यातायात पर प्रतिबंध रहेगा.
Morning News Headlines: लंदन में तिरंगा के अपमान पर भारत ने ब्रिटेन के राजनयिक को तलब किया
लंदन में कुछ अलगाववादी खालिस्तान समर्थकों के भारतीय उच्चायोग में भारतीय झंडा नीचे उतारने की घटना पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. नई दिल्ली में रविवार रात सबसे वरिष्ठ ब्रिटिश राजनयिक को तलब किया. भारतीय विदेश मंत्रालय ने राजनयिक को कड़ा संदेश दिया. ब्रिटेन उच्चायोग के उप प्रमुख को विदेश मंत्रालय ने तलब किया, क्योंकि उच्चायुक्त एलेक्स एलिस दिल्ली से बाहर हैं. विदेश मंत्रालय ने कहा कि ब्रिटिश सुरक्षा की पूर्ण अनुपस्थिति के लिए स्पष्टीकरण मांगा गया है. ब्रिटेन में भारतीय राजनयिक परिसरों और कर्मियों की सुरक्षा के प्रति ब्रिटिश सरकार की उदासीनता को भारत अस्वीकार्य मानता है.
भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी, शक्ति को चार गुना और बढ़ाना हैः जेपी नड्डा
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है. मगर हमें यहीं नहीं रुकना है. पार्टी की शक्ति को अभी चार गुना और बढ़ाना है. भाजपा अध्यक्ष ने यह आह्वान रविवार को हरियाणा के समालखा के पट्टी कल्याण में स्थित सेवा साधना एवं ग्राम विकास केंद्र में पार्टी के शक्ति केंद्र संगम में किया. उन्होंने कहा कि अब तो विरोधी भी मान रहे हैं कि भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है. नड्डा ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व में भारत का जो नाम किया है उस यश को और बढ़ाना है..
अमृतपाल के चाचा और ड्राइवर ने किया आत्मसमर्पण
भगोड़ा घोषित खालिस्तान समर्थक एवं अलगाववादी अमृतपाल सिंह के चाचा और ड्राइवर ने जालंधर में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. अमृतपाल सिंह की तलाश जारी है. पुलिस ने आज (सोमवार) यह जानकारी दी. जालंधर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) स्वर्णदीप सिंह ने साफ किया है कि वांछित अमृतपाल के चाचा हरजीत सिंह और ड्राइवर हरप्रीत सिंह ने रविवार देररात जालंधर के मेहतपुर इलाके में एक गुरुद्वारे के पास पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. इसके अलावा अजनाला थाने पर हमले के प्रमुख आरोपित अमृतपाल के खिलाफ रविवार को तीन और एफआईआर दर्ज की गई हैं. पंजाब में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं आज दोपहर 12 बजे तक बंद रहेंगी. कई जिलों में धारा 144 लागू है.
जापान के प्रधानमंत्री किशिदा नई दिल्ली पहुंचे
जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा भारत की दो दिन की यात्रा पर आज (सोमवार) नई दिल्ली पहुंचे. केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने उनका स्वागत किया. किशिदा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगे. चीन की बढ़ती सैन्य आक्रामता की पृष्ठभूमि में हिंद-प्रशांत क्षेत्र में उभरती स्थिति के बारे में दोनों नेताओं के बीच विस्तृत वार्ता होने की संभावना है. किशिदा और मोदी दिल्ली के बुद्ध जयंती पार्क में बाल बोधि वृक्ष का दर्शन भी करेंगे.