Extra Income: Ideas and Tips for Increasing Your Earnings

भारत में WhatsApp के 47 लाख से ज्यादा एकाउंट्स बैन

भारत में WhatsApp के 47 लाख से ज्यादा एकाउंट्स बैन

मैसेजिंग सर्विस WhatsApp ने भारत में पिछले महीने 47 लाख से अधिक एकाउंट्स को बैन किया है. यह फरवरी में बैन किए गए एकाउंट्स से अधिक संख्या है. Meta के मालिकाना हक वाले वॉट्सऐप ने मार्च में ग्रिवांस अपीलेट कमेटी (GAC) से मिले तीन ऑर्डर्स का पालन किया है.

वॉट्सऐप ने फरवरी में 45 लाख से अधिक एकाउंट्स पर रोक लगाई थी. हाल ही में बनाई गई GAC से मार्च में मिले तीन ऑर्डर्स का इसने पालन किया है. हालांकि, वॉट्सऐप ने इन ऑर्डर्स के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी है.

इसकी मासिक यूजर सेफ्टी रिपोर्ट में यूजर्स की ओर से मिली शिकायतों और उन पर की गई कार्रवाई की जानकारी होती है. इसके साथ ही वॉट्सऐप के प्लेटफॉर्म पर उत्पीड़न से निपटने के लिए की गई कार्रवाई का भी विवरण दिया जाता है.

इस रिपोर्ट में बताया गया है, “मार्च में 47,15,906 वॉट्सऐप एकाउंट्स पर बैन लगाया गया था. इनमें से 16,59,385 एकाउंट्स पर यूजर्स से कोई रिपोर्ट मिलने से पहले बैन लगा था.”

IT रूल्स के तहत, बड़े डिजिटल प्लेटफॉर्म्स को प्रत्येक महीने कम्प्लायंस रिपोर्ट प्रकाशित करनी होती है. इसमें इन प्लेटफॉर्म्स को मिली शिकायतों और उन पर की गई कार्रवाई की जानकारी होती है. सोशल मीडिया फर्मों पर इससे पहले हेट स्पीच, गलत जानकारी और फेक न्यूज को बढ़ावा देने के आरोप लगे थे.

ऐसी आशंकाएं जताई गई थी ये प्लेटफॉर्म्स एकतरफा तरीके से कंटेंट को हटाने के साथ ही बहुत से यूजर्स पर बैन लगा रहे हैं. केंद्र सरकार ने GAC की व्यवस्था शुरू की थी.

READ:  ISRO अब स्‍पेस में भेजेगा इंसान, Mission Gaganyaan का पहला ट्रायल अक्‍टूबर में

वॉट्सऐप पर स्‍पैम कॉल्‍स का समाधान जल्‍द

इसमें सोशल मीडिया फर्मों के फैसलों के खिलाफ यूजर्स एक पोर्टल पर अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं. वॉट्सऐप पर जल्द अनचाही या स्पैम कॉल्स की समस्या का समाधान हो सकता है.

दुनियाभर में इस्तेमाल होने वाले इस ऐप में एक फीचर लाया जा सकता है जिससे ऐसी कॉल्स को साइलेंट किया जा सकेगा. यह मैसेजिंग सर्विस फोन नंबर्स पर बेस्ड है और इसमें एक व्यक्ति किसी अन्य रजिस्टर्ड यूजर को उसकी एड्रेस बुक में कॉन्टैक्ट के तौर पर सेव नहीं होने के बावजूद कॉल कर सकता है.

वॉट्सऐप पर नए फीचर्स को ट्रैक करने वाले WABetaInfo ने हाल ही में बताया था कि वॉट्सऐप के नए बीटा वर्जन में ऐसे फीचर के लिए कोड शामिल है जिससे यूजर्स अज्ञात नंबर्स से कॉल्स को साइलेंट कर सकेंगे.

पिछले 10 सालों से रांची में डिजिटल मीडिया से जुड़ाव रहा है. Website Designing, Content Writing, SEO और Social Media Marketing के बदलते नए तकनीकों में दिलचस्‍पी है.

Sharing Is Caring:

Leave a Reply

%d