Bokaro: चास नगर निगम के पूर्व मेयर भोलू पासवान और वर्तमान में चास से महापौर प्रत्याशी गौरी रानी के संयुक्त प्रयास से शनिवार को इनके आवासीय कार्यालय तेलीडीह रोड,यदुवंश नगर में निशुल्क जांच शिविर लगाया गया. इस निशुल्क जांच शिविर के माध्यम से 400 से ज्यादा लोगों ने आंखों की जांच के साथ शुगर और बीपी की जांच कराई.
Health Camp चेक-अप के बाद दी गई मुफ्त दवाएं

जांच के दौरान डॉक्टरों ने इन लोगों को कई उचित सलाह भी दिया. इसके साथ-साथ आवश्यक दवाएं भी दी. लोगों से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की अपील की.
निशुल्क जांच शिविर लगवा कर चास की गरीब और जरूरतमंद जनता को इसका लाभ दे रहे चास के पूर्व मेयर भोलू पासवान और वर्तमान में चास क मेयर प्रत्याशी गौरी रानी ने कहा कि लोगों को अपनी स्वास्थ्य के प्रति हमेशा सजग रहना चाहिए. क्योंकि समय पर छोटी बीमारियों का भी इलाज नहीं होने पर बीमारी गंभीर हो जाती है.