Extra Income: Ideas and Tips for Increasing Your Earnings

Mobile internet speed in India: सबसे तेज मोबाइल इंटरनेट देने वाला भारत दुनिया का चौथा देश

Mobile internet speed in India: सबसे तेज मोबाइल इंटरनेट देने वाला भारत दुनिया का चौथा देश

Mobile internet speed in India: पिछले कुछ महीनों में इंटरनेट सर्विस को लेकर भारत में बहुत तेजी से सुधार हुआ है. भारत सबसे तेज मोबाइल इंटरनेट देने वाला चौथा देश बन गया है. यह संभव हुआ है भारत में 5जी मोबाइल इंटरनेट क्रांति से. जिसकी शुरूआत अक्‍टूबर 2022 में हुई थी. इसके बाद ग्‍लोबल स्‍पीड टेस्‍ट इंडेक्‍स में भारत की रैंक में तेजी से सुधार हुआ है.

भारत में 5जी इंटरनेट सर्विस शुरू होने के बाद औसत मोबाइल डेटा स्‍पीड पिछले कुछ महीनों से तेजी से बढ़ गया है. इसका ताजा अपडेट Ookla Speedtest Global Index की आरे से जारी किया गया है. मोबाइल इंटरनेट स्‍पीड के साथ भारत में फिक्‍स्‍ड ब्रॉडबैंड की स्‍पीड में भी तेजी से सुधरा है.

भारत में मोबाइल इंटरनेट सर्विस में तेजी से सुधार

ऊकला की ओर से जारी रिपोर्ट में कहा गया कि भारत में मोबाइल इंटरनेट स्‍पीड में 115 प्रतिशत का इजाफा हुआ है.

Ookla के Speedtest Global Index में भारत कुछ ही समय में लगातार टॉप की ओर बढ़ता जा रहा है. सितंबर में भारत यहां 118वें नंबर पर था. उसके बाद जनवरी 2023 में 69 रैंक पर पहुंचा. अब ताजा रिपोर्ट में भारत का रैंक 4 है.

इसी तरह फिक्‍स्‍ड इंटरनेट स्‍पीड में भी बढोतरी हुई है. पहले यह 84 थी, अब यह 83 रैंक पर आ गया है.

मोबाइल इंटरनेट स्‍पीड सुधार में 5जी का बड़ा योगदान

ताजा रिपोर्ट की मानें तो इंटरनेट स्‍पीड रैंकिंग के मामले में भारत मोबाइल और फिक्‍स्‍ड ब्रॉडबैंड दोनों की सुधार हुई है. यहां दिल्‍ली, बैंगलुरू और हैदराबाद जैसे शहरों में फास्‍ट इंटरनेट सर्विस में बेहतर सुधार देखने को मिल रहा है. इसके पीछे 5जी मोबइाल इंटरनेट सर्विस का बड़ा योगदान माना जा रहा है.

READ:  इसरो ने Chandrayaan-3 के रोवर प्रज्ञान और लैंडर विक्रम को स्‍लीप मोड पर भेजा

मोबाइल इंटरनेट स्‍पीड के मामले में सिंगापुर दुनिया में नंबर वन है. वहीं भारत ने उरूग्वे, ईरान, स्पेन और तुर्किये जैसे कई देशों को पीछे छोड़कर चौथे नंबर पर अपना धाक जमाया है. मोबाइल इंटरनेट स्‍पीड के मामले में भारत का मुकाबला मोरक्को, थाईलैंड, साउथ अफ्रीका और जापान जैसे देशों से है.

पिछले 10 सालों से रांची में डिजिटल मीडिया से जुड़ाव रहा है. Website Designing, Content Writing, SEO और Social Media Marketing के बदलते नए तकनीकों में दिलचस्‍पी है.

Sharing Is Caring:

1 thought on “Mobile internet speed in India: सबसे तेज मोबाइल इंटरनेट देने वाला भारत दुनिया का चौथा देश”

Leave a Reply

%d bloggers like this: