Bhopal: मध्य प्रदेश के जावद से बीजेपी विधायक ओमप्रकाश सकलेचा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बीजेपी विधायक ने कल ही राज्यसभा चुनाव के लिए विधानसभा में वोटिंग की थी. बीजेपी विधायक की पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं.
विधायक ने मीडिया को बताया कि कल उनकी पत्नी को बुखार आया था जिसके बाद उनकी पत्नी और उन्होंने अपना टेस्ट भोपाल की एक प्राइवेट लैब में करवाया था, जिसकी रिपोर्ट कल रात साढे दस बजे आई है और दोनों कोरोना पॉजिटिव हैं.
इस खबर के बाद हड़कंप मच गया है, राज्यसभा चुनाव में मतदान के दौरान जो-जो उनके संपर्क में आए उनकी तलाश की जा रही है. जावद में विधायक सकलेचा का निवास क्षेत्र पहले से ही कंटेन्मेंट एरिया बना हुआ है। सकलेचा पिछले कुछ दिनों से उनके फॉर्म हाउस पर रह रहे थे.