Extra Income: Ideas and Tips for Increasing Your Earnings

Mission Raniganj Teaser: रेस्क्यू मिशन के लिए एक्शन करते दिखे अक्षय कुमार

Mission Raniganj Teaser: अक्षय कुमार स्टारर मिशन रानीगंज के पहले मोशन पोस्टर के बाद अब वीरता से भरी इस फिल्म का टीजर भी सामने आ चुका है. वैसे खिलाड़ी कुमार बॉलीवुड के एक ऐसे एक्टर है जिन्होंने रिलय लाइफ पर बेस्ड फिल्म और किरदारों को हमेशा तव्वजो दी है और बहुप्रतीक्षित फिल्म, मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू भी इसकी एक मिशाल है जिसके प्रभावशाली टीज़र ने पूरी इंडस्ट्री और अक्षय कुमार के उत्साही फैन्स के बीच उत्साह की लहर दौड़ा दी है.

Mission Raniganj Movie release date

6 अक्टूबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार, यह फिल्म रानीगंज कोलफील्ड में एक असल जीवन की घटना और लेट श्री जसवंत सिंह गिल के साहसिक काम से प्रेरित है, जिन्होंने भरत के कोल रेस्क्यू मिशन का नेतृत्व किया था. फिल्म में अक्षय कुमार द्वारा निभाया गया वीर जसवन्त सिंह गिल के किरदार ने नवंबर 1989 में रानीगंज में बाढ़ग्रस्त कोयला खदान के अंदर फंसे सभी जीवित खनिकों को बचाने में अहम भूमिका निभाई, जिसे सभी मुश्किलों के बावजूद दुनिया का सबसे बड़ा और सफल बचाव मिशन माना जाता है.

ये बिल्कुल एक ऐसी फिल्म है जिसके लिए अक्षय कुमार जाने जाते हैं. फिल्म एक ऐसी दिलचस्प, अनकही रियल स्टोरी को दर्शती है जिसा मुमकिन होना बहुत ही मुश्किल था. ऐसे में फिल्म का टीज़र एक रोमांचक यात्रा का वादा करता है, जो रहस्य, साहस और समाने आने वाली कड़ी चुनौतियों पर काबू पाने के दृढ़ संकल्प से भरपूर है. अक्षय कुमार की फिल्में सदियों पुरानी कहावत का सबूत हैं कि ‘कभी-कभी वास्तविकता कल्पना से भी परे होती है.’

READ:  कार्तिक आर्यन और कियारा अडवाणी की 'सत्यप्रेम की कथा' की शूटिंग हुई पूरी, 29 जून को देगी सिनेमाघरों में दस्तक

फिल्म बेहद आशाजनक लग रही है, और टीज़र ने हमें और ज्यादा के लिए उत्सुक किया है. इसी के साथ अक्की भी अपनी बेस्ट शैली में वापस आ गए हैं जिसमें वो हमेशा से हिट साबित हुए हैं.

Mission Raniganj movie star cast

वाशु भगनानी प्रेजेंट्स पूजा एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन की ‘मिशन रानीगंज’ जिसे वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और अजय कपूर द्वारा निर्मित किया गया है. फिल्म टीनू सुरेश देसाई निर्देशित हैं. देश-दुनिया को हिलाकर रख देने वाला ये कोल माइन एक्सीडेंट और जसवंत सिंह गिल के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम के अथक प्रयासों से बनी यह फिल्म 6 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

पिछले 10 सालों से रांची में डिजिटल मीडिया से जुड़ाव रहा है. Website Designing, Content Writing, SEO और Social Media Marketing के बदलते नए तकनीकों में दिलचस्‍पी है.

Sharing Is Caring:

Leave a Reply

%d bloggers like this: