Ranchi: गंदी बात करते स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का एक कथित वीडियो वायरल हुआ है. इस घटना के कुछ समय बाद ही बन्ना गुप्ता ने अपना पक्ष रखा है. बन्ना गुप्ता ने कहा है कि आज सोशल मीडिया में मेरी छवि को धूमिल करने और राजनीतिक विद्वेष भावना के साथ राज्य के कुछ प्रमुख राजनीतिक विरोधियों ने एक सोची समझी साजिश के तहत, एक फेक और एडिट वीडियो को जानबूझ कर वायरल किया है.
बन्ना गुप्ता ने कहा है कि वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि फोटो शॉप या अन्य किसी एडिटिंग एप्प के माध्यम से यह कुकृत्य किया गया है जिसके विरुद्ध मैंने FIR करवा दिया है.
उन्होंने कहा कि जल्द ही इस मामले में पुलिस जाँच के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा. जिन लोगों ने इस फर्जी और एडिटेड वीडियो के माध्यम से मुझे फंसाने का कार्य किया है उन सभी के खिलाफ भी कानूनी कार्यवाई करूंगा, सत्यमेव जयते!
Read Also: गंदी बात करते झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का कथित वीडियो वायरल
1 thought on “वायरल वीडियो पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने दर्ज कराया FIR, कहा- छवि खराब करने के लिए बनाया Edited Video”