Ranchi: धनबाद के हाजरा मेमोरियल हॉस्पिटल में आगजनी की घटना पर स्वास्थ्य मंत्री ने जांच का आदेश दिया है. बता दें शुक्रवार देर रात हुई आगजनी की घटना में डॉक्टर दंपत्ति समेत 6 लोगों की मौत हो गई है. इस घटना पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी भी शोक जताया है.
हाजरा हॉस्पिटल में आग लगने से 6 लोगों की मौत
हाजरा हॉस्पिटल में शुक्रवार देर रात भीषण आग लगने से डॉक्टर दंपति समेत छह लोगों की मौत हो गई. दमकलकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि हादसे के शिकार सभी लोगों की मौत दम घुटने की वजह से हुई है।
जानकारी के अनुसार बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित शहर के जानेमाने हाजरा क्लिनिक एवं अस्पताल में देर रात करीब 1 बजे आग लग गई. जिससे डॉ. विकास हाजरा, उनकी पत्नी डॉ. प्रेमा हाजरा और उनकी मेड तारा देवी, डॉक्टर का भांजा समेत छह लोगों की मौत हो गई.
हादसे के दौरान सभी मरीज सुरक्षित
बताया जा रहा है कि अस्पताल परिसर में ही डॉक्टर दंपति का निवास स्थान था. अस्पताल और आवास के बीच कॉरिडोर है, जिसमें लगी आग फैलकर डॉक्टर दंपति के आवास तक पहुंच गई. हादसे के दौरान अस्पताल में मौजूद सभी मरीज सुरक्षित हैं.
मंत्री बन्ना गुप्ता ने डीसी से मांगी रिपोर्ट
हाजरा हॉस्पिटल आगजनी की घटना के बाद झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने डीसी धनबाद को ट्वीट कर निर्देश दिया कि मामले में आवश्यक कार्यवाई करते हुए उन्हें घटना की रिपोर्ट दें, साथ ही घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया!
मुख्यमंत्री ने जताया शोक
धनबाद की घटना पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शोक जताया है.