Extra Income: Ideas and Tips for Increasing Your Earnings

एलियंस या उल्का पिंड: आसमान में दिखी ट्यूबलाइट जैसी रहस्यमयी रोशनी

एलियंस या उल्‍कापिंड: आसमान में दिखी ट्यूबलाइट जैसी रहस्यमी रोशनी

Bhopal (Madhya Pradesh): मध्य प्रदेश के कई जिलों में गुरुवार देर शाम आसमान में रहस्यमयी रोशनी दिखाई दी. लोगों ने इसका वीडियो भी बनाया. ट्यूबलाइट जैली चमकने वाली इस चीज को देखकर लोग हैरान रह गए. हालांकि कुछ समय बाद यह रोशनी अपने आप गायब हो गई. यह नजारा बुरहानपुर धार, खरगोन, उमरिया, देवास समेत कई जिलों में दिखाई दिया.

रहस्‍यमयी घटना को लोगों ने बनाया वीडियो

बुरहानपुर के नेपानगर में गुरुवार शाम करीब 7.00 से 7.30 बजे के बीच आसमान में एक अजीब सी आकृति चमकती हुई दिखाई दी जिसे देखकर लोग दंग रह गए. इसी तरह की रोशनी धार, देवास और खरगोन जिले में भी देखी गई. उमरिया जिले के चंदिया में भी ऐसा ही नजारा दिखाई दिया. जैसे ही लोगों की नजर पड़ी, मोबाइल से वीडियो बना लिया. कुछ लोगों ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर दिया.

धार जिले के मनावर कस्बे के लोगों ने बताया कि गुरुवार शाम करीब 7.20 मिनट पर अनोखी रोशनी आसमान में देखी. शहनवाज शेख और अजय पाटीदार समेत कई लोगों ने इसे मोबाइल में कैद कर लिया. खरगोन जिले के बड़वाह के करण कुमरावत ने बताया कि वह केबल जोड़ने के लिए रतनपुर फाटे गया था. इसी दौरान आसमान में ट्यूबलाइट जैसी चमकने वाली यह लाइट दिखाई दी जिसे देखने के बाद उन्होंने दोस्तों को भी बताया.

READ:  बिहार-झारखंड समेत 13 राज्‍यों के राज्‍यपाल बदले गए, रमेश बैस बने महाराष्‍ट्र के गवर्नर

उन्होंने भी आसमान में यह नजारा देखा. काफी देर तक लंबी छड़ी की तरह अलग-अलग रंगों में चमकने वाली चीज देखकर इसे पहले सैटेलाइट का हिस्सा समझ रहे थे. यह नजारा करीब 10 मिनट तक दिखाई दिया.

किसी एलियंस तो किसी ने कहा उल्‍कापिंड

इससे पहले 12 सितंबर 2022 को उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों और करीब 10 महीने पहले एमपी समेत देशभर में इस तरह का नजारा दिख चुका है. इस रोशनी को किसी ने एलियंस बताया था, तो किसी ने उल्कापिंड. बाद में पता चला कि न तो ये कोई उल्कापिंड है और न ही ये कोई एलियन्स. आसमान में ट्रेन की तरह दिखने वाली यह चीज स्टारलिंक की सैटेलाइट है. इन सैटेलाइट्स की संख्या 46 या उससे ज्यादा होती है.

एक बार फिर आकाश में हुई यह घटना जनमानस की चर्चाओं में है. इस घटना का पूरा वीडियो नेपानगर के वेलफेयर सेंटर ग्राउंड निवासी धन्नजय ठाकुर ने अपने मोबाइल फोन से बनाया है. उन्होंने बताया कि रोशनी देखने में पहले टूटते तारे की तरह नजर आई. बाद में कुछ अजीब लगा तो परिवार के लोगों को बताया और अपने ही फोन से वीडियो बनाया.

पिछले 10 सालों से रांची में डिजिटल मीडिया से जुड़ाव रहा है. Website Designing, Content Writing, SEO और Social Media Marketing के बदलते नए तकनीकों में दिलचस्‍पी है.

Sharing Is Caring:

Leave a Reply

%d bloggers like this: