Extra Income: Ideas and Tips for Increasing Your Earnings

डोल मेला को ले कर हुई बैठक, राजकुमार बने अध्यक्ष

Kanke: सुकुरहुटू डोल मेला  की तैयारी को लेकर बुधवार सुबह डोल मेला परिसर में बैठक का आयोजन हुआ. बैठक में निर्णय लिया गया कि राम नवमी महोत्सव और डोल मेला के उपलक्ष्य में भव्य आयोजन होगा. इस अवसर पर अगल बगल के गांव के अखाड़े आकर्षण का केंद्र रहेंगे.

आर्थिक सहयोग की अपील

कार्यक्रम का आयोजन के लिए गांव के सभी सनातनि से आर्थिक सहयोग ली जाएगी. बैठक के दौरान डोल मेला संचालन समिति का गठन किया गया. जिसमें अध्यक्ष राजकुमार महतो,सचिव -उनील महतो, सहसचिव – रूपलाल महतो, मीडिया प्रभारी-सचिन दास गोस्वामी, कोशाध्यक्ष-मनोज महतो, सह कोशाध्यक्ष नरेश महतो, कार्यकारी अध्यक्ष संजीव कुमार,पन्नालाल महतो, शिवकुमार संतोषी, रोहित राज मुख्य संरक्षक- चुनिदर महतो, अजय बैठा, सुषमा देवी, अनन्तराम महतो, रामलखन मुंडा, अनिता मुंडा, प्रभात भूषण, सत्रुधन महतो, पारस नाथ महतो, रामचरण मुंडा, मनोज साहू, उमेश साहू, रीना देवी, राजू साहू, चंदन बैठा, हरिनाथ साहू, प्रदीप ठाकुर, जय प्रकाश, मुख्य संयोजक- नागेंद्र महतो का चयन किया गया बैठक के दौरान गांव के ग्रामीण और समाजसेवी उपस्थित रहे.

READ:  सच्ची साधना से मिलते हैं भगवान :पंडित मधुसूदन शास्त्री

Sharing Is Caring:

Leave a Reply

%d bloggers like this: