New Delhi: ऑल्टो (Alto) मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा अफोर्डेबल और बेस्ट सेलिंग मॉडल है. हालांकि, इसकी ज्यादा पावरफुल सिबलिंग ऑल्टो के10 (Alto K10) अगले महीने से नहीं मिलेगी.
Alto K10 पहली बार 2010 में 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ पेश की गई थी. Alto K10 अभी भी मारुति वैगन आर (Wagon R) से ज्यादा किफायती है. ऑल्टो कार को मारुति ने आखिरी बार 2014 में बड़ा अपडेट किया था. इसके बाद इसे नए सेफ्टी नॉर्म्स के अनुरूप भी अपडेट किया था, जिसके चलते इसमें ड्राइवर साइड एयरबैग, फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर, एबीएस, ईबीडी और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड दिए गए.
Alto K10 को बंद करने वाली है मारुति सुजुकी
CarDekho की रिपोर्ट के मुताबिक, मारुति सुजुकी जल्द ही Alto K10 को बंद करने वाली है. 10 साल बाद, मारुति ने नई कार एस-प्रेसो (S-Presso) को लॉन्च किया था जो Alto और WagonR के बीच की जगह भरेगी.
S-Presso को BS6 नॉर्म्स कॉम्लाएंट 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है. इसके चलते अब कंपनी Alto K10 को अपडेट नहीं करना चाहती और S-Presso के प्रति लोगों का ध्यान खींचने के लिए Alto K10 को बंद करने की योजना बना रही है.
Alto K10 का इंटीरियर हाल ही में लॉन्च हुई दूसरी कारों के मुकाबले काफी पुराना है. हालांकि कम वजनी होने के कारण इसका सिटी में राइडिंग एक्सपीरियंस काफी अच्छा है. Alto K10 का वजन 784 किलोग्राम है और इसका इंजन 68PS की पावर और 90Nm टॉर्क देता है.
फिलहाल, Alto K10 की कीमत 3.61 लाख रुपये से 4.4 लाख रुपये के बीच है. 800CC वाली BS6 Alto की कीमत 2.95 लाख रुपये से 4.36 लाख रुपये के बीच है जबकि S-Presso की कीमत 3.71 लाख रुपये से 4.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है.